चंडीगढ़: पीजीआई में कुछ समय पहले ही ओपीडी को खोला गया है. ओपीडी में फिलहाल टेली कंसल्टेंसी के तहत ही मरीज डॉक्टरों से संपर्क कर पा रहे हैं. पीजीआई के डॉक्टर जीडी पुरी ने बताया कि पीजीआई में टेली कंसल्टेंसी कोरोना वायरस को देख कर ही शुरू की गई है और जब तक हालात सामान्य नहीं हो जाते तब तक ये व्यवस्था जारी रहेगी.
क्या होता है टेली कंसल्टेंसी ?
टेली कंसल्टेंसी में डॉक्टर टेलीफोन के जरिए मरीजों से बातचीत कर करते हैं. डॉक्टर जीडी पुरी ने बताया कि बताया कि जिन मरीजों की हालत ठीक नहीं है. उन्हें ही पीजीआई में बुलाया जा रहा है और मरीजों की हालत को देखते हुए उन्हें भर्ती भी किया जा रहा है.
हालांकि अभी पीजीआई में पहले के मुकाबले बहुत कम मरीज भर्ती हो रहे हैं. इस साल मरीजों की संख्या काफी घट गई है. पीजीआई में कीमोथेरेपी, डायलिसिस और इमरजेंसी ऑपरेशन लगातार जारी हैं.
डॉक्टर जीडी पूरी ने कहा कि टेली कंसल्टेंसी से काफी सुधार भी हुआ है, पहले मरीज सुबह 4 बजे पीजीआई पहुंच जाते थे लेकिन अब उन्हें पहले आने की जरूरत नहीं है. मरीज टेलीफोन पर डॉक्टरों से बात करते हैं और जब जरूरी होता है तभी मरीजों को बुलाया जता है. इससे मरीजों को काफी सुविधा भी मिल रही है.
ये भी पढ़ें- अगले दो दिन में हरियाणा पहुंच सकता है मानसून, होगी झमाझम बारिश