ETV Bharat / city

देश और दुनिया में दिवाली की धूम, जानें किस मुहूर्त में करें गणेश-लक्ष्मी की आराधना - दिवाली की धूम

आज देशभर में दिवाली की धूम हैं. आज के दिन गणेश-लक्ष्मी की पूजा की जाती है.

आज धूमधाम से मनाया जाएगा दिवाली का त्यौहार
author img

By

Published : Oct 27, 2019, 8:32 AM IST

चंडीगढ़: आज देश और दुनिया में दिवाली के त्योहार की धूम है. धनतेरस वाले दिन से ही दिवाली को लेकर हर घर में रौनक देखी जा ही है. घर के साथ-साथ बाजार भी लड़ियों, दीयों, फूलों से सजा हुआ है. ये त्योहार धनतेरस से शुरू होता है नरक चतुर्दशी, दिवाली, गोवर्धन पूजा और भाई दूज के बाद ख़त्म हो जाता है. दिवाली के दिन लोग मां लक्ष्मी का पूजा करते हैं और पूरे घर को दीयों से रोशन करते हैं. तो आइए जानते हैं क्या है शुभ मुहूर्तऔर कैसे करें पूजा

शुभ मुहूर्त

  • शाम 6 बजकर 4 मिनट से 8 बजकर 36 मिनट तक पूजा का शुभ मुहूर्त है.
  • व्यापारियों के लिए 8 से दस बजे तक पूजा श्रेष्ठ मानी गई है.

दिवाली पर कैसे करें पूजा?

  • एक चौकी लें उस पर साफ कपड़ा बिछाकर मां लक्ष्मी, सरस्वती और गणेश जी की प्रतिमा रखें.
  • मूर्तियों का मुख पूर्व या पश्चिम की तरफ होना चाहिए.
  • अब हाथ में थोड़ा गंगाजल लेकर उनकी प्रतिमा पर इस मंत्र का जाप करते हुए छिड़कें.
  • ऊँ अपवित्र: पवित्रो वा सर्वावस्थां गतोपि वा। य: स्मरेत् पुण्डरीकाक्षं स: वाह्याभंतर: शुचि:।।
  • जल अपने आसन और अपने आप पर भी छिड़कें.
  • इसके बाद मां पृथ्वी को प्रणाम करें और आसन पर बैठकर हाथ में गंगाजल लेकर पूजा करने का संकल्प लें.
  • इसके बाद एक जल से भरा कलश लें, जिसे लक्ष्मी जी के पास चावलों के ऊपर रखें. कलश पर मौली बांधकर ऊपर आम का पल्लव रखें, साथ ही उसमें सुपारी, दूर्वा, अक्षत, सिक्का रखें
  • अब इस कलश पर एक नारियल रखें, नारियल लाल वस्त्र में इस प्रकार लपेटें कि उसका अग्रभाग दिखाई देता रहे. यह कलश वरुण का प्रतीक है.
  • अब नियमानुसार सबसे पहले गणेश जी की पूजा करें. फिर लक्ष्मी जी की अराधना करें. इसी के साथ देवी सरस्वती, भगवान विष्णु, मां काली और कुबेर की भी विधि विधान पूजा करें.
  • पूजा करते समय 11 या 21 छोटे सरसों के तेल के दीपक और एक बड़ा दीपक जलाना चाहिए. एक दीपक चौकी के दाईं ओर एक बाईं ओर रखना चाहिए.
  • भगवान के बाईं तरफ घी का दीपक जलाएं और उन्हें फूल, अक्षत, जल और मिठाई अर्पित करें.
  • अंत में गणेश जी और माता लक्ष्मी की आरती उतार कर भोग लगाकर पूजा संपन्न करें.
  • जलाए गए 11 या 21 दीपकों को घर के सभी दरवाजों के कोनों में रख दें.
  • इस दिन पूजा घर में पूरी रात एक घी का दीपक भी जलाया जाता है.

साल 2007 में बना था ऐसा योग

इससे पहले भी गुरु के वृश्चिक में रहते हुए चतुर्दशी और अमावस्या के योग में दीवाली मनाई गई थी. 12 साल पहले आठ नवंबर 2007 को भी ऐसा ही योग आया था. उस समय भी शनि और केतु की युति थी, लेकिन ये ग्रह सिंह राशि में स्थित थे. 23 अक्टूबर 1995 को गुरु वृश्चिक राशि में था और तब भी चतुर्दशी युक्त अमावस्या तिथि पर दीवाली का पर्व मनाया गया था. आचार्य गौरव शास्त्री ने बताया कि यह दीवाली सभी राशियों के लिए बेहद शुभ व फलदायक साबित होगी.

हमारे यहां दिवाली क्यों मनाई जाती है, इसकी मान्यता क्या है वो भी जानते हैं

श्री राम जी के वनवास से अयोध्या लौटने पर

  • सनातन धर्म की मान्यता के अनुसार दिवाली के दिन ही श्री राम जी वनवास से अयोध्या लौटे थे. मान्यता है अयोध्या वापस लौटने की खुशी में दीपावली मनाई गई थी. मंथरा की गलत विचारों से भ्रमित होकर भरत की माता कैकेई ने श्री राम को उनके पिता दशरथ से वनवास भेजने के लिए वचनबद्ध कर देती है. मर्यादा पुरुषोत्तम राम अपने पिता के आदेश को मानते हुए अपनी पत्नी सीता और भाई लक्ष्मण के साथ 14 वर्ष के लिए वनवास पर निकल गए. अपने 14 वर्ष का वनवास पूरा करने के बाद श्री राम जी दिवाली के दिन अयोध्या वापस लौटे थे. राम जी के वापस आने की खुशी में पूरे राज्य के लोग रात में दीप जलाए थे और खुशियां मनाए थे. उसी समय से दिवाली मनाई जाती है.

पांडवों के वापस राज्य लौटने पर

  • हिन्दू महाग्रंथ महाभारत के अनुसार कौरवों ने शतरंज के खेल में शकुनी मामा के चाल की मदद से पांडवों का सब कुछ जीत लिया था. इसके साथ ही पांडवों को राज्य छोड़कर 13 वर्ष के वनवास पर भी जाना पड़ा, इसी कार्तिक आमवस्या को पांडव 13 साल के वनवास से वापस लौटे थे. पांडवों के वापस लौटने की खुशी में राज्य के लोगों ने दिये जलाकर खुशियां मनाई थी.

भगवान श्री कृष्ण के द्वारा नरकासुर राक्षस का वध करने पर

  • नरकासुर प्रागज्योतिषपुर नगर का राजा था. उसने अपनी शक्ति से इंद्र, वरुण, अग्नि, वायु आदि सभी देवताओं को परेशान कर दिया था. नरकासुर ने संतों आदि की 16 हजार स्त्रियों को बंदी बना लिया था. जब नरकासुर का अत्याचार बढ़ गया तो देवता व ऋषिमुनि भगवान श्रीकृष्ण की शरण में गए और उससे मुक्ति की गुहार लुगाई. भगवान ने उन्हें मुक्ति दिलाने का आश्वासन दिया. भगवान श्री कृष्ण ने कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को नरकासुर का वध कर देवताओं व संतों को उसके आतंक से मुक्ति दिलाई. इसी खुशी में लोगों ने दूसरे दिन अर्थात कार्तिक मास की अमावस्या को अपने घरों में दिपक जलाए. तभी से नरक चतुर्दशी तथा दीवाली का त्योहार मनाया जाता है.

माता लक्ष्मी का सृष्टि में अवतार

  • समुंद्र मंथन के दौरान कार्तिक मास की अमावस्या के दिन माता लक्ष्मी जी ने अवतार लिया था. लक्ष्मी जी को धन की देवी माना जाता है. इसलिए इस दिन लक्ष्मी जी की विशेष पूजा होती है. दीपावली मनाने का ये भी एक मुख्य कारण है.

ये भी पढ़ें: भिवानी के DC ने खरीदे सड़क किनारे रखे दीये, लोगों से की मिट्टी के दीये खरीदने की अपील

चंडीगढ़: आज देश और दुनिया में दिवाली के त्योहार की धूम है. धनतेरस वाले दिन से ही दिवाली को लेकर हर घर में रौनक देखी जा ही है. घर के साथ-साथ बाजार भी लड़ियों, दीयों, फूलों से सजा हुआ है. ये त्योहार धनतेरस से शुरू होता है नरक चतुर्दशी, दिवाली, गोवर्धन पूजा और भाई दूज के बाद ख़त्म हो जाता है. दिवाली के दिन लोग मां लक्ष्मी का पूजा करते हैं और पूरे घर को दीयों से रोशन करते हैं. तो आइए जानते हैं क्या है शुभ मुहूर्तऔर कैसे करें पूजा

शुभ मुहूर्त

  • शाम 6 बजकर 4 मिनट से 8 बजकर 36 मिनट तक पूजा का शुभ मुहूर्त है.
  • व्यापारियों के लिए 8 से दस बजे तक पूजा श्रेष्ठ मानी गई है.

दिवाली पर कैसे करें पूजा?

  • एक चौकी लें उस पर साफ कपड़ा बिछाकर मां लक्ष्मी, सरस्वती और गणेश जी की प्रतिमा रखें.
  • मूर्तियों का मुख पूर्व या पश्चिम की तरफ होना चाहिए.
  • अब हाथ में थोड़ा गंगाजल लेकर उनकी प्रतिमा पर इस मंत्र का जाप करते हुए छिड़कें.
  • ऊँ अपवित्र: पवित्रो वा सर्वावस्थां गतोपि वा। य: स्मरेत् पुण्डरीकाक्षं स: वाह्याभंतर: शुचि:।।
  • जल अपने आसन और अपने आप पर भी छिड़कें.
  • इसके बाद मां पृथ्वी को प्रणाम करें और आसन पर बैठकर हाथ में गंगाजल लेकर पूजा करने का संकल्प लें.
  • इसके बाद एक जल से भरा कलश लें, जिसे लक्ष्मी जी के पास चावलों के ऊपर रखें. कलश पर मौली बांधकर ऊपर आम का पल्लव रखें, साथ ही उसमें सुपारी, दूर्वा, अक्षत, सिक्का रखें
  • अब इस कलश पर एक नारियल रखें, नारियल लाल वस्त्र में इस प्रकार लपेटें कि उसका अग्रभाग दिखाई देता रहे. यह कलश वरुण का प्रतीक है.
  • अब नियमानुसार सबसे पहले गणेश जी की पूजा करें. फिर लक्ष्मी जी की अराधना करें. इसी के साथ देवी सरस्वती, भगवान विष्णु, मां काली और कुबेर की भी विधि विधान पूजा करें.
  • पूजा करते समय 11 या 21 छोटे सरसों के तेल के दीपक और एक बड़ा दीपक जलाना चाहिए. एक दीपक चौकी के दाईं ओर एक बाईं ओर रखना चाहिए.
  • भगवान के बाईं तरफ घी का दीपक जलाएं और उन्हें फूल, अक्षत, जल और मिठाई अर्पित करें.
  • अंत में गणेश जी और माता लक्ष्मी की आरती उतार कर भोग लगाकर पूजा संपन्न करें.
  • जलाए गए 11 या 21 दीपकों को घर के सभी दरवाजों के कोनों में रख दें.
  • इस दिन पूजा घर में पूरी रात एक घी का दीपक भी जलाया जाता है.

साल 2007 में बना था ऐसा योग

इससे पहले भी गुरु के वृश्चिक में रहते हुए चतुर्दशी और अमावस्या के योग में दीवाली मनाई गई थी. 12 साल पहले आठ नवंबर 2007 को भी ऐसा ही योग आया था. उस समय भी शनि और केतु की युति थी, लेकिन ये ग्रह सिंह राशि में स्थित थे. 23 अक्टूबर 1995 को गुरु वृश्चिक राशि में था और तब भी चतुर्दशी युक्त अमावस्या तिथि पर दीवाली का पर्व मनाया गया था. आचार्य गौरव शास्त्री ने बताया कि यह दीवाली सभी राशियों के लिए बेहद शुभ व फलदायक साबित होगी.

हमारे यहां दिवाली क्यों मनाई जाती है, इसकी मान्यता क्या है वो भी जानते हैं

श्री राम जी के वनवास से अयोध्या लौटने पर

  • सनातन धर्म की मान्यता के अनुसार दिवाली के दिन ही श्री राम जी वनवास से अयोध्या लौटे थे. मान्यता है अयोध्या वापस लौटने की खुशी में दीपावली मनाई गई थी. मंथरा की गलत विचारों से भ्रमित होकर भरत की माता कैकेई ने श्री राम को उनके पिता दशरथ से वनवास भेजने के लिए वचनबद्ध कर देती है. मर्यादा पुरुषोत्तम राम अपने पिता के आदेश को मानते हुए अपनी पत्नी सीता और भाई लक्ष्मण के साथ 14 वर्ष के लिए वनवास पर निकल गए. अपने 14 वर्ष का वनवास पूरा करने के बाद श्री राम जी दिवाली के दिन अयोध्या वापस लौटे थे. राम जी के वापस आने की खुशी में पूरे राज्य के लोग रात में दीप जलाए थे और खुशियां मनाए थे. उसी समय से दिवाली मनाई जाती है.

पांडवों के वापस राज्य लौटने पर

  • हिन्दू महाग्रंथ महाभारत के अनुसार कौरवों ने शतरंज के खेल में शकुनी मामा के चाल की मदद से पांडवों का सब कुछ जीत लिया था. इसके साथ ही पांडवों को राज्य छोड़कर 13 वर्ष के वनवास पर भी जाना पड़ा, इसी कार्तिक आमवस्या को पांडव 13 साल के वनवास से वापस लौटे थे. पांडवों के वापस लौटने की खुशी में राज्य के लोगों ने दिये जलाकर खुशियां मनाई थी.

भगवान श्री कृष्ण के द्वारा नरकासुर राक्षस का वध करने पर

  • नरकासुर प्रागज्योतिषपुर नगर का राजा था. उसने अपनी शक्ति से इंद्र, वरुण, अग्नि, वायु आदि सभी देवताओं को परेशान कर दिया था. नरकासुर ने संतों आदि की 16 हजार स्त्रियों को बंदी बना लिया था. जब नरकासुर का अत्याचार बढ़ गया तो देवता व ऋषिमुनि भगवान श्रीकृष्ण की शरण में गए और उससे मुक्ति की गुहार लुगाई. भगवान ने उन्हें मुक्ति दिलाने का आश्वासन दिया. भगवान श्री कृष्ण ने कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को नरकासुर का वध कर देवताओं व संतों को उसके आतंक से मुक्ति दिलाई. इसी खुशी में लोगों ने दूसरे दिन अर्थात कार्तिक मास की अमावस्या को अपने घरों में दिपक जलाए. तभी से नरक चतुर्दशी तथा दीवाली का त्योहार मनाया जाता है.

माता लक्ष्मी का सृष्टि में अवतार

  • समुंद्र मंथन के दौरान कार्तिक मास की अमावस्या के दिन माता लक्ष्मी जी ने अवतार लिया था. लक्ष्मी जी को धन की देवी माना जाता है. इसलिए इस दिन लक्ष्मी जी की विशेष पूजा होती है. दीपावली मनाने का ये भी एक मुख्य कारण है.

ये भी पढ़ें: भिवानी के DC ने खरीदे सड़क किनारे रखे दीये, लोगों से की मिट्टी के दीये खरीदने की अपील

Intro:Body:

dummy diwali


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.