ETV Bharat / city

दुष्यंत चौटाला लोभी और लालची नहीं, केवल स्वाभिमानी हैं- दिग्विजय चौटाला

दिग्विजय चौटाला ने कहा कि पंजाब विश्वविद्यालय में इनसो चारों पदों पर चुनाव लड़ेगी. पीयू में छात्र संघ के डायरेक्ट चुनाव होते हैं लिहाजा पीयू का चुनाव काफी महत्वपूर्ण है और इनसो मजबूती से लड़ेगी.

दिग्विजय चौटाला, जेजेपी, नेता
author img

By

Published : Aug 24, 2019, 8:30 PM IST

चंडीगढ़: जेजेपी नेता और पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला के सीएम की दावेदारी के बयान का उनके भाई दिग्विजय चौटाला ने समर्थन किया है.

दिग्विजय चौटाला ने कहा कि गठबंधन का जो फैसला होगा वो सर्वोपरि होगा और उन्हें मंजूर होगा. किसी दलित भाई या अन्य व्यक्ति को मौका दिया जाता है वे पार्टी के फैसले के साथ हैं.

'दुष्यंत चौटाला लोभी और लालची नहीं है केवल स्वाभिमानी हैं', देखें वीडियो

उन्होंने कहा कि दुष्यंत चौटाला लोभी और लालची नहीं है, केवल स्वाभिमानी है. उन्होंने कहा कि वो हरियाणा की जनता के स्वाभिमान को आहत नहीं होने देंगे. बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में जननायक जनता पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के बीच गठबंधन है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: हरियाणा रोडवेज की बस में जान खतरे में डालकर सफर कर रहे छात्र, वीडियो वायरल

'पंजाब यूनिवर्सिटी में INSO चारों पदों पर चुनाव लड़ेगी'

पंजाब यूनिवर्सिटी में इनसो चारों पदों पर चुनाव लड़ेगी. ये फैसला इनसो की चंडीगढ़ में हुई बैठक में लिया गया. दिग्विजय चौटाला ने शनिवार को चंडीगढ़ में बैठक की. जिसमें पंजाब विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव पर चर्चा हुई है.

दिग्विजय चौटाला ने कहा कि पंजाब विश्वविद्यालय में इनसो चारों पदों पर चुनाव लड़ेगी. पीयू में छात्र संघ के डायरेक्ट चुनाव होते हैं, लिहाजा पीयू का चुनाव काफी महत्वपूर्ण है और इनसो मजबूती से लड़ेगी. उन्होंने कहा कि हरियाणा में छात्रसंघ के चुनाव के लिए इनसो ने लंबी लड़ाई लड़ी है.

चंडीगढ़: जेजेपी नेता और पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला के सीएम की दावेदारी के बयान का उनके भाई दिग्विजय चौटाला ने समर्थन किया है.

दिग्विजय चौटाला ने कहा कि गठबंधन का जो फैसला होगा वो सर्वोपरि होगा और उन्हें मंजूर होगा. किसी दलित भाई या अन्य व्यक्ति को मौका दिया जाता है वे पार्टी के फैसले के साथ हैं.

'दुष्यंत चौटाला लोभी और लालची नहीं है केवल स्वाभिमानी हैं', देखें वीडियो

उन्होंने कहा कि दुष्यंत चौटाला लोभी और लालची नहीं है, केवल स्वाभिमानी है. उन्होंने कहा कि वो हरियाणा की जनता के स्वाभिमान को आहत नहीं होने देंगे. बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में जननायक जनता पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के बीच गठबंधन है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: हरियाणा रोडवेज की बस में जान खतरे में डालकर सफर कर रहे छात्र, वीडियो वायरल

'पंजाब यूनिवर्सिटी में INSO चारों पदों पर चुनाव लड़ेगी'

पंजाब यूनिवर्सिटी में इनसो चारों पदों पर चुनाव लड़ेगी. ये फैसला इनसो की चंडीगढ़ में हुई बैठक में लिया गया. दिग्विजय चौटाला ने शनिवार को चंडीगढ़ में बैठक की. जिसमें पंजाब विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव पर चर्चा हुई है.

दिग्विजय चौटाला ने कहा कि पंजाब विश्वविद्यालय में इनसो चारों पदों पर चुनाव लड़ेगी. पीयू में छात्र संघ के डायरेक्ट चुनाव होते हैं, लिहाजा पीयू का चुनाव काफी महत्वपूर्ण है और इनसो मजबूती से लड़ेगी. उन्होंने कहा कि हरियाणा में छात्रसंघ के चुनाव के लिए इनसो ने लंबी लड़ाई लड़ी है.

Intro:चण्डीगढ़


इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन पर शोक व्यक्त किया

हमारे पारिवारिक मित्र और देश के सम्मानित नेता अरुण जेटली का समय से पहले चले जाना दुखद है और ये देश के लिए अपूर्णीय क्षति है

अरुण जेटली जी के साथ जेजेपी के संस्थापक अजय सिंह चौटाला ने भी काम किया है और मुझे और दुष्ण्यत चौटाला को भी उनसे कई बार मिलने का मौका मिला है वे देश के लिए समर्पित थे

जेटली जी के निधन पर भगवान उनके परिवार को हिम्मत और ढांढस दें -- दिग्विजय चौटाला


-----

इनसो की चण्डीगढ़ इकाई और पीयू की आज बैठक हुई है जिसमें पंजाब विश्विद्यालय के छात्र संघ चुनाव पर चर्चा हुई है

पीयू में इनसो चारों पदों पर लड़ेगी और इस चुनाव को हरियाणा के विधानसभा के सेमीफाइनल के तौर पर लड़ेगी-- दिग्विजय चौटाला

पीयू में छात्र संघ के डायरेक्ट चुनाव होते है लिहाजा पीयू का चुनाव काफ़ी महत्वपूर्ण है औऱ इनसो मजबूती से लड़ेगी- दिग्विजय चौटाला

हरियाणा में छात्र संघ के चुनाव के लिए इनसो ने लंबी लड़ाई लड़ी है और कमिटमेंट के चलते इनसो ने पहला चुनाव नही लड़ा था-- दिग्विजय चौटाला

इनसो की मांग है सरकार अगला छात्र संघ चुनाव सीधा करवाए-- दिग्विजय चौटाला

---------

जेजेपी और बसपा की संयुक्त मीटिंग में कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह था और अब हाथी चाबी लेकर चला है-- दिग्विजय चौटाला

जेजेपी-बसपा गठबंधन की पहली बैठक में कार्यकर्ताओं में जोश नज़र आया है-- दिग्विजय चौटाला

--------

महम की धरती युगपुरुष चौधरी देवीलाल की कर्मभूमि रही है

हरियाणा की राजनीति का सत्ता का केंद्र महम है-- दिग्विजय चौटाला

युगपुरुष चौधरी देवीलाल का सम्मान दिवस महम में मनाया जाएगा

महम में सम्मान दिवस जेजेपी बसपा मनाएगी

परिवार के एकजुट होने के सवाल पर बोले दिग्विजय चौटाला बोले


जेजेपी सभी कर्मठ लोगों को अपने साथ शामिल करने के लिए अपने द्वार 24 घन्टे खुले रखती है और देवीलाल और बाबा साहब के सपनो को पूरा करने के लिए आए उनका स्वागत है -- दिग्विजय चौटाला
----

हरियाणा में बीजेपी के 75 पार के मिशन पर दिग्विजय चौटाला का बयान

हरियाणा की जनता तय करेगी कौन कितनी सीट लेगा

बीजेपी 75 पार नही विधानसभा से बहार होगी-- दिग्विजय चौटाला

-------------
दुष्ण्यत चौटाला के सीएम की दावेदारी के बयान पर दिग्विजय चौटाला का बयान

दुष्ण्यत ने कहा है गठबंधन का जो फैसला होगा वो सर्वोपरि होगा और उन्हें मंजूर होगा

किसी दलित भाई या अन्य व्यक्ति को मौका दिया जाता है वे पार्टी के फैसले के साथ है

इसमें दुष्यन्त ने कुछ गलत नही कहा उन्होंने अपना बड़पन दिखाया है-- दिग्विजय चौटाला

दुष्ण्यत लोभी और लालची नही है केवल स्वाभिमानी है और की हरियाणा का जनता के स्वाभिमान को आहत नही होने देंगे-- दिग्विजय चौटालाBody:दिग्विजय chottala pcConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.