चंडीगढ़: हरियाणा के लगातार कोरोना वायरस मरीजों के संख्या बढ़ रही है. जिसको दखते हुए सरकार ने 7 जिलों को लॉकडाउन कर दिया है. वहीं सरकार कोरोना वायरस को रोकने के लिए और भी कदम उठा सकती है.
इस बीच उप-मुख्यमंत्री दुष्यन्त चौटाला ने कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए कदम उठाया है. दुष्यन्त चौटाला ने अपनी एक महीने की सैलरी कोरोना राहत के लिए दी है. दुष्यन्त चौटाला ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है. इसके साथ ही उन्होंने नेताओं और अधिकारियों से कोरोना पीड़ितों की मदद की अपील की है.
आज सीएम की सर्वदलीय बैठक
कोरोना वायरस को लेकर आज शाम 5 बजे सीएम मनोहर लाल खट्टर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सर्वदलीय बैठक करेंगे. इस बैठक में नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और इनेलो नेता अभय चौटाला जुड़ेंगे. कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बैठक में किसी बड़े फैसले पर सहमती बन सकती है.
प्रदेश में 13 हुई कोरोना वायरस मरीजों की संख्या
आपको बता दें कि पलवल जिले में कोरोना का मामला सामने आने से प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव कुल मरीजों की संख्या 13 हो गई है. इसमें सबसे ज्यादा 8 मामले गुरुग्राम जिले से सामने आए हैं.
ये भी पढ़ें- आपके जिले में है लॉकडाउन तो यहां जान लीजिए क्या खुला रहेगा और क्या बंद रहेगा