ETV Bharat / city

ज्ञानचंद गुप्ता के स्पीकर बनने पर बोले दुष्यंत, 'निष्पक्ष होकर निभाएं अपनी जिममेदारी' - चंडगीढ़ समाचार

ज्ञानचंद गुप्ता के विधानसभा स्पीकर चुने जाने पर प्रदेश के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने उन्हें बधाई दी है. साथ ही उन्होंने कहा कि सदन के मुखिया के तौर पर निष्पक्ष हो कर वो अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें.

Deputy CM Dushyant Chautala congratulated Gyanchand Gupta
author img

By

Published : Nov 4, 2019, 8:50 PM IST

चंडगीढ़: हरियाणा विधानसभा सत्र के पहले दिन विधानसभा स्पीकर का चुनाव किया गया.सदस्यों ने पंचकूला के विधायक ज्ञानचंद गुप्ता को निर्विरोध हरियाणा विधानसभा का अध्यक्ष चुना है.

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बधाई दी

ज्ञानचंद गुप्ता के विधानसभा स्पीकर चुने जाने पर प्रदेश के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने उन्हें बधाई दी है. उन्होंने कहा कि, 'सभी सदस्यों की तरफ से मैं हमारे नवनिर्वाचित अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता जी को शुभकामनाएं देता हूं और यही उम्मीद करता हूं कि तमाम सदस्यों को यहां बराबरी और ध्यान और दृष्टी रखेंगे.' उन्होंने आगे कहा कि, ' वो सूचारू तौर से अगले पांच वर्ष हरियाणा विधानसभा को अध्यक्ष के तौर पर चलाने का भी काम करेंगे.

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने ज्ञानचंद गुप्ता को स्पीकर बनने की दी बधाई, देखें वीडियो

'निष्पक्ष होकर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें'

उन्होंने कहा कि, 'आज जो कदम उनके जीवन में आया है ये ऐसा पद है जहां पर वो एक सदस्य के तौर पर नहीं इस सदन के मुखिया के तौर पर निष्पक्ष हो कर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने का काम करें.'

गौरतलब है कि पंचकूला से बीजेपी विधायक ज्ञानचंद गुप्ता को हरियाणा विधानसभा के लिए अध्यक्ष चुना गया है. याद रहे कि ज्ञानचंद गुप्ता पंचकूला से दूसरी बार विधायक चुने गए हैं. पिछली बीजेपी सरकार के दौरान ज्ञानचंद गुप्ता विधानसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक थे. ज्ञानचंद गुप्ता को सरकार की ओर से राज्यमंत्री का दर्जा भी प्राप्त था.

चंद्रमोहन बिश्नोई को हराया

हरियाणा विधासभा चुनाव 2019 में पंचकूला विधानसभा सीट से ज्ञानचंद गुप्ता ने 5633 वोटों के अंतर से कांग्रेस के चंद्रमोहन बिश्नोई को शिकस्त दी थी. वहीं 2014 में पंचकूला सीट पर बीजेपी के ज्ञानचंद गुप्ता ने भारी मतों से जीत हासिल की थी.

ये भी पढ़ें- बीजेपी विधायकों के साथ पैदल विधानसभा पहुंचे सीएम, पर्यावरण बचाने का दिया संदेश

चंडगीढ़: हरियाणा विधानसभा सत्र के पहले दिन विधानसभा स्पीकर का चुनाव किया गया.सदस्यों ने पंचकूला के विधायक ज्ञानचंद गुप्ता को निर्विरोध हरियाणा विधानसभा का अध्यक्ष चुना है.

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बधाई दी

ज्ञानचंद गुप्ता के विधानसभा स्पीकर चुने जाने पर प्रदेश के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने उन्हें बधाई दी है. उन्होंने कहा कि, 'सभी सदस्यों की तरफ से मैं हमारे नवनिर्वाचित अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता जी को शुभकामनाएं देता हूं और यही उम्मीद करता हूं कि तमाम सदस्यों को यहां बराबरी और ध्यान और दृष्टी रखेंगे.' उन्होंने आगे कहा कि, ' वो सूचारू तौर से अगले पांच वर्ष हरियाणा विधानसभा को अध्यक्ष के तौर पर चलाने का भी काम करेंगे.

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने ज्ञानचंद गुप्ता को स्पीकर बनने की दी बधाई, देखें वीडियो

'निष्पक्ष होकर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें'

उन्होंने कहा कि, 'आज जो कदम उनके जीवन में आया है ये ऐसा पद है जहां पर वो एक सदस्य के तौर पर नहीं इस सदन के मुखिया के तौर पर निष्पक्ष हो कर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने का काम करें.'

गौरतलब है कि पंचकूला से बीजेपी विधायक ज्ञानचंद गुप्ता को हरियाणा विधानसभा के लिए अध्यक्ष चुना गया है. याद रहे कि ज्ञानचंद गुप्ता पंचकूला से दूसरी बार विधायक चुने गए हैं. पिछली बीजेपी सरकार के दौरान ज्ञानचंद गुप्ता विधानसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक थे. ज्ञानचंद गुप्ता को सरकार की ओर से राज्यमंत्री का दर्जा भी प्राप्त था.

चंद्रमोहन बिश्नोई को हराया

हरियाणा विधासभा चुनाव 2019 में पंचकूला विधानसभा सीट से ज्ञानचंद गुप्ता ने 5633 वोटों के अंतर से कांग्रेस के चंद्रमोहन बिश्नोई को शिकस्त दी थी. वहीं 2014 में पंचकूला सीट पर बीजेपी के ज्ञानचंद गुप्ता ने भारी मतों से जीत हासिल की थी.

ये भी पढ़ें- बीजेपी विधायकों के साथ पैदल विधानसभा पहुंचे सीएम, पर्यावरण बचाने का दिया संदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.