नई दिल्ली/चंडीगढ़: दिल्ली में बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को दिल्ली पुलिस ने हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार, बीते शुक्रवार की सुबह छह वर्षीय बच्ची दिल्ली के मध्य जिला स्थित अपने घर के बाहर खेल रही थी. इस दौरान एक युवक उसके पास आया और मिठाई दिलाने के बहाने उसे अपने साथ ले गया. इसके बाद उसने बच्ची के साथ एक सुनसान जगह पर दुष्कर्म किया और उसे धमकी देने के बाद वापस घर के पास छोड़ दिया.
बच्ची ने यह पूरी घटना अपनी मां को बताई जिसके बाद पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की गई थी. पुलिस ने बच्ची को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और इस बाबत दुष्कर्म का मामला दर्ज किया. बच्ची से दुष्कर्म करने वाले आरोपी की पहचान 20 वर्षीय सूरज के रूप में की गई है. वह परिवार सहित रघुवीर नगर इलाके में रहता है. वह बर्तन बेचने का काम करता है. कुछ ही माह पूर्व उसने ख्याला इलाके में भी एक बच्ची के साथ छेड़छाड़ की थी. इस मामले में उसे गिरफ्तार भी किया गया था, लेकिन जमानत मिलने पर वह जेल से बाहर आ गया था.
इस मामले में छानबीन के दौरान पुलिस ने आसपास लगे हुए CCTV फुटेज खंगाले, जिसमें देखा गया कि युवक इस बच्ची को अपने साथ लेकर जा रहा है. इतना ही नहीं कैमरा से यह भी पता चला कि वह दो अन्य छोटी बच्चियों का भी पीछा कर रहा था. इस सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस टीम ने आरोपी के बारे में जानकारी जुटाना शुरू किया. आसपास में घर-घर जाकर इस शख्स की पहचान करने की कोशिश की.
इसे भी पढ़ें: ऐलनाबाद उपचुनाव: इस उम्मीदवार के प्रचार के लिए मैदान में उतरेंगी सपना चौधरी
ख्याला थाने से उन्हें आरोपी के एक रिश्तेदार का नंबर मिला. उससे जब बातचीत की गई तो आरोपी के बारे में कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले. उधर आरोपी को इस बारे में पता चल चुका था कि पुलिस टीम उसका पीछा कर रही है. इसलिए वह दिल्ली छोड़कर हरियाणा भाग गया था. टेक्निकल सर्विलांस की मदद से पुलिस टीम ने उसकी लोकेशन निकाल कर आरोपी को पकड़ लिया है. उससे पूरे घटनाक्रम को लेकर पूछताछ की जा रही है.