चंडीगढ़: विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर प्रदेश भर के मूक बधिर चंडीगढ़ पहुचें. चंडीगढ़ स्तिथ बस स्टैंड तक पैदल मार्च करते हुए मूक बधिरों ने समाज कल्याण विभाग की जॉइंट डायरेक्टर को अपनी मांगो को लेकर ज्ञापन भी सौंपा.
अलग श्रेणी बनाए जाने की मांग उठाई
मूक बधिरों ने मांग राखी है उनके लिए अलग श्रेणी बनाई जाए जिसमें उन्हें रखा जाए. दिव्यांगों में उन्हें शामिल न किया जाए क्योंकि इसके चलते उन जैसे लोगों के लिए अवसर नहीं बन पाते. जबकि ग्रुप डी में अधिक नौकरियां दिए जाने और नौकरी के अधिक अवसर उपलब्ध करवाए जाने, कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से न करके सीधी भर्तियां की जाए. जिसमें बिना लिखित परीक्षा के केवल इंटरव्यू आधार पर उन्हें नौकरियां दी जाने. समेत काई मागें रखी.
ज्वाइंट डायरेक्टर मूक बधिरों से मिलीं
समाज कल्याण विभाग की जॉइंट डायरेक्टर अनीता यादव ने खुद पहुंचकर मूक बधिरों से मिलकर उनकी समस्यें सुनी और ज्ञापन भी लिया. मूक बधिरों ने कहा की कई बार अधिकारियों को इसके बारे में लिख चुके हैं मगर इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई.
उन्होंने बताया की एचएससी से अलग भर्ती की जानी चाहिए क्योंकि वो पेपर नहीं कर सकते जबकि सीधे इंटरव्यू के आधार पर भर्तियां की जानी चाहिए. उन्होंने कहा की ऐसे लोगों का समान्य ज्ञान कम होता है जबकि कम सुनने वाले अधिकतर नौकरियां ले जाते हैं. वहीं जॉइंट डायरेक्टर ने मूक बधिरों की मांगे सुनी और उनकी समाधान का आश्वाशन दिया.
ये भी पढ़ें- पानीपत: हैदराबाद रेप केस से वकीलों में रोष, दुष्कर्म आरोपियों का केस नहीं लड़ने की खाई शपथ