चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. रविवार को एक भी जिला नहीं बचा जहां कोरोना संक्रमित मरीज ना मिले हों. राज्य के 22 के 22 जिलों में कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. रविवार को 794 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 31,332 पहुंच गई. राहत की बात ये है कि रविवार को 730 मरीज ठीक भी हुए हैं. वहीं 3 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक 24,384 मरीज ठीक हो चुके हैं. एक्टिव केस 6556 हैं.
फरीदाबाद में सबसे ज्यादा कोरोना केस मिले
रविवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज 219 मरीज फरीदाबाद और 121 गुरुग्राम में मिले. इसके अलावा सोनीपत से 24, रोहतक से 39, भिवानी से 6, रेवाड़ी से 81, करनाल से 44, अंबाला से 32, झज्जर से 11, पलवल से 19, महेंद्रगढ़ से 16, हिसार से 17, पानीपत से 47, नूंह से 7, कुरुक्षेत्र से 28, सिरसा से 1, जींद से 10, फतेहाबाद से 17, पंचकूला से 19, यमुनानगर से 25, कैथल से 6, चरखी दादरी से 5 मरीज मिले हैं.
730 मरीज ठीक हुए
हरियाणा में अब तक 24 हजार 984 मरीज रिकवर हुए हैं. जिनमें से रविवार को 730 मरीज रिकवर हुए हैं. जिनमें 270 फरीदाबाद, 170 गुरुग्राम, 62 सोनीपत, 56 रेवाड़ी, करनाल 35 और 26 रेवाड़ी में ठीक हुए हैं.
ये भी पढ़ें- कारगिल दिवस विशेष: जिन वीरों ने देश के लिए शहादत दी, उनका शौर्य भूल गया सिस्टम