ETV Bharat / city

'हरियाणा में बंटेंगे एक करोड़ मास्क, दोबारा स्कूल खोलने से पहले होगी स्टूडेंट्स की जांच'

सीएम ने कहा कि लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए प्रदेश में 1 करोड़ मास्क बांटे जाएंगे. वहीं, दोबारा स्कूल खोलने से पहले सभी विद्यार्थियों की उनके घर या मोहल्ले में कोरोना की जांच होगी ताकि किसी एक पॉजिटिव बच्चे से अन्य किसी को खतरा न रहे.

corona problem one crore face mask will be distributed in haryana
'हरियाणा में बांटे जाएंगे एक करोड़ मास्क, दोबारा स्कूल खोलने से पहले होगी स्टूडेंट्स की जांच'
author img

By

Published : Nov 23, 2020, 7:22 AM IST

Updated : Nov 23, 2020, 10:21 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना का प्रकोप जारी है. ऐसे में जब स्कूल और कॉलेज खुले तो जमकर कोरोना के नए केस सामने आने लगे. जिसके बाद प्रदेश में स्कूलों को 30 नवंबर तक बंद करने का फैसला लिया गया है. लेकिन अब सरकार ने कोरोना की गंभीरता को समझते हुए कुछ और ठोस कदम उठाए हैं.

रविवार को चंडीगढ़ में जनता से रूबरू हुए सीएम मनोहर लाल ने कोरोना की दूसरी लहर को लेकर प्रदेश की जनता को अलर्ट किया. सीएम ने कहा कि लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए प्रदेश में 1 करोड़ मास्क बांटे जाएंगे. वहीं, दोबारा स्कूल खोलने से पहले सभी विद्यार्थियों की उनके घर या मोहल्ले में कोरोना की जांच होगी ताकि किसी एक पॉजिटिव बच्चे से अन्य किसी को खतरा न रहे.

सीएम ने कहा कि पहले जब लॉकडाउन लगा था तो बाजार, फैक्ट्रियां, कारोबार बंद हो गए थे. इसलिए इस बात का ध्यान रखना है कि ऐसा दोबारा न करना पड़े. हालांकि सूत्रों का कहना है कि सरकार दी गई कुछ ढील वापस लेने पर विचार कर सकती है. वहीं रविवार को फतेहाबाद के दो टीचर्स समेत प्रदेश में 2279 नए कोरोना के मरीज मिले.

साथ ही रविवार को कोरोना के कारण 25 मरीजों की मौत हो गई. रविवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा मरीज 649 गुरुग्राम में मिले. वहीं फरीदाबाद से 598, हिसार 160, सोनीपत 128, रोहतक 66, पंचकूला 75, भिवानी 63 और अंबाला से 56 आए हैं. जिसके बाद सूबे में एक्टिव मरीजों की संख्या 20344 हो गई है.

हरियाणा में रविवार को 25 लोगों की जान कोरोना से गई. अब तक 2188 मरीजों की मौत कोरोना से हो चुकी है. रविवार को मरने वालों में गुरुग्राम 4, रोहतक 4, भिवानी 3, फरीदाबाद 2, सोनीपत 2, झज्जर 2, अंबाला 1, कुरुक्षेत्र 1, सिरसा 1, जींद से 1 आए हैं.

चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना का प्रकोप जारी है. ऐसे में जब स्कूल और कॉलेज खुले तो जमकर कोरोना के नए केस सामने आने लगे. जिसके बाद प्रदेश में स्कूलों को 30 नवंबर तक बंद करने का फैसला लिया गया है. लेकिन अब सरकार ने कोरोना की गंभीरता को समझते हुए कुछ और ठोस कदम उठाए हैं.

रविवार को चंडीगढ़ में जनता से रूबरू हुए सीएम मनोहर लाल ने कोरोना की दूसरी लहर को लेकर प्रदेश की जनता को अलर्ट किया. सीएम ने कहा कि लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए प्रदेश में 1 करोड़ मास्क बांटे जाएंगे. वहीं, दोबारा स्कूल खोलने से पहले सभी विद्यार्थियों की उनके घर या मोहल्ले में कोरोना की जांच होगी ताकि किसी एक पॉजिटिव बच्चे से अन्य किसी को खतरा न रहे.

सीएम ने कहा कि पहले जब लॉकडाउन लगा था तो बाजार, फैक्ट्रियां, कारोबार बंद हो गए थे. इसलिए इस बात का ध्यान रखना है कि ऐसा दोबारा न करना पड़े. हालांकि सूत्रों का कहना है कि सरकार दी गई कुछ ढील वापस लेने पर विचार कर सकती है. वहीं रविवार को फतेहाबाद के दो टीचर्स समेत प्रदेश में 2279 नए कोरोना के मरीज मिले.

साथ ही रविवार को कोरोना के कारण 25 मरीजों की मौत हो गई. रविवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा मरीज 649 गुरुग्राम में मिले. वहीं फरीदाबाद से 598, हिसार 160, सोनीपत 128, रोहतक 66, पंचकूला 75, भिवानी 63 और अंबाला से 56 आए हैं. जिसके बाद सूबे में एक्टिव मरीजों की संख्या 20344 हो गई है.

हरियाणा में रविवार को 25 लोगों की जान कोरोना से गई. अब तक 2188 मरीजों की मौत कोरोना से हो चुकी है. रविवार को मरने वालों में गुरुग्राम 4, रोहतक 4, भिवानी 3, फरीदाबाद 2, सोनीपत 2, झज्जर 2, अंबाला 1, कुरुक्षेत्र 1, सिरसा 1, जींद से 1 आए हैं.

Last Updated : Nov 23, 2020, 10:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.