दिल्ली/चंडीगढ़: सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस ने रणनीति बना ली है. कांग्रेस पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की जन-विरोधी नीतियों के खिलाफ जिला-स्तर और राज्य-स्तर कांग्रेस आंदोलन करेगी. इस आंदोलन का समापन 30 नवंबर को दिल्ली रामलीला मैदान में किया जाएगा.
कांग्रेस पार्टी ने पांच नवंबर से 15 नवंबर देश के देश के विभिन्न भागों में आंदोलन करने की योजना बनाई थी. इस आंदोलन का उद्देश्य देश में चल रही आर्थिक मंदी, बेरोजगारी, किसान आदि के मुद्दों पर सरकार को घेरने की थी. इस दौरान कांग्रेस ने केंद्र की बीजेपी सरकार की विफलताओं को उजागर करने के लिए विरोध-प्रदर्शन किया जाना था.
दिल्ली के रामलीला मैदान कांग्रेस का प्रदर्शन
दिल्ली में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमने फैसला किया है कि जिला और राज्य स्तरों पर आंदोलनों को 25 नवंबर से पहले पूरा कर लिया जाएगा. दिल्ली के रामलीला मैदान में 30 नवंबर को केंद्र सरकार की जन-विरोधी नीतियों के खिलाफ एक विशाल रैली की जाएगी.
ये भी पढे़ं:-केंद्र को घेरने की तैयारी में कांग्रेस , 30 को 'भारत बचाओ रैली' संबोधित करेंगी सोनिया
दिल्ली में कांग्रेस की बैठक
कांग्रेस ने अपने महासचिवों, विभागों के प्रमुखों, राज्य इकाई के प्रमुखों और सीएलपी नेताओं के साथ शनिवार को बैठक की. केंद्र सरकार की जन-विरोधी नीतियों विशेषकर आर्थिक सुस्ती, किसानों के संकट, बेरोजगारी और अन्य मुद्दों के खिलाफ आंदोलन कार्यक्रम पर चर्चा के लिए बैठक बुलाई गई थी.