चंडीगढ़: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने बीते दिनों केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. इस मुलाकात को लेकर कांग्रेस विधायक शमशेर गोगी ने उपमुख्यमंत्री दुष्यन्त चौटाला पर सवाल खड़े किए हैं. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी और जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) गठबंधन को भी कटघरे में खड़ा किया है. केंद्रीय गृह मंत्री से हरियाणा के मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की मुलाकात पर कांग्रेस विधायक शमशेर गोगी ने कहा कि दुष्यंत चौटाला अमित शाह से मिले या किसी और से, लेकिन दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा की जनता से जो धोखा किया है. उसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ेगा.
शमशेर गोगी ने कहा कि सरकार में पिछले ढाई साल में ऐसा कोई भी काम नहीं हुआ जिसका कोई जिक्र कर सके. यह सरकार संविधान के मुताबिक नहीं चलती है. ये सब धार्मिक नशे में लीन हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे देश की हालत भी श्रीलंका जैसी होने वाली है. उन्होंने कहा कि देश बर्बादी की कगार पर है. पहले पेट्रोल डीजल महंगा हो रहा था. लेकिन अब तो खत्म ही हो रहा है.
इसके साथ ही शमशेर गोगी ने कहा कि हरियाणा बेरोजगारी में नंबर वन है. उन बेरोजगारों को ही पहले मुख्यमंत्री नौकरी दे दें. जब उनको ही नौकरी नहीं मिल रही है तो फिर अग्निवीरों को कैसे मिलेगी. इसके साथ ही गोगी ने कहा कि अग्निपथ योजना देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है. बीजेपी पॉलिटिकल पार्टी ना होकर एक कार्पोरेट हाउस है.शमशेर गोगी ने सवाल किया कि पहले सीएम मनोहर लाल ये बताएं कि हरियाणा बेरोजगारी में नंबर वन कैसे हुआ.