ETV Bharat / city

'बीजेपी ना तो सबका साथ ले रही है और न ही सबका विकास कर रही है' - Haryana Legislative Budget Session 2020

राव दान सिंह ने कहा कि हम दक्षिणी हरियाणा से संबंध रखते हैं. जहां पर बेसिक रिक्वायरमेंट है बिजली और पानी की इस तरफ सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है. बीजेपी व जेजेपी गठबंधन सरकार अभी तक ना तो एसवाईएल का पानी ला सकी है और ना ही महेंद्रगढ़ जिले को हांसी बुटाना लिंक नहर से जोड़ पाई है.

congress mla rao dan singh comment on bjp policy
राव दान सिंह, महेंद्रगढ़ विधायक
author img

By

Published : Feb 26, 2020, 8:31 PM IST

चंडीगढ़: बीजेपी ने सबका साथ सबका विकास की बात कही थी बीजेपी की कथनी और करनी में फर्क है ना तो बीजेपी सबका साथ ले रही है और न ही सबका विकास कर रही है. ये बात महेंद्रगढ़ से कांग्रेस विधायक राव दान सिंह ने ईटीवी भारत के साथ की खास बातचीत के दौरान कही.

सरकार पर साधा निशाना

राव दान सिंह ने कहा कि हम दक्षिणी हरियाणा से संबंध रखते हैं. जहां पर बेसिक रिक्वायरमेंट है बिजली और पानी की इस तरफ सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है. बीजेपी व जेजेपी गठबंधन सरकार अभी तक ना तो एसवाईएल का पानी ला सकी है और ना ही महेंद्रगढ़ जिले को हांसी बुटाना लिंक नहर से जोड़ पाई है. सरकार ने 24 घंटे बिजली देने का वादा किया था उस पर भी अभी तक सरकार खरी नहीं उतरी है.

'बीजेपी ना तो सबका साथ ले रही है और न ही सबका विकास कर रही है'

'सरकार ने विकास कार्य रोके'

राव दान सिंह ने कहा कि हमारी सरकार के समय जो हमारे द्वारा कार्य शुरू किए गए थे उनको भी ये सरकार रोकने का काम कर रही है. इस समय महेंद्रगढ़ जिले में 4 लाइन का काम रोक दिया गया है. वहीं सेंट्रल यूनिवर्सिटी में मेडिकल कॉलेज का काम भी रोका गया है. वहीं हम एक रेल लाइन की मांग कर रहे थे जो कि राजस्थान के अलवर जिले से बहरोड होते हुए नारनौल व दादरी तक आनी थी और बाद में वो रेल चंडीगढ़ पहुंच रही थी उस पर भी कोई गौर फरमाया नहीं जा रहा.

'युवा हताश और निराश है'

दान सिंह ने कहा कि आज का युवा हताश और निराश है सरकार ना तो कोई नए उद्योग लगा पाई है और ना ही कोई नई एफडीआई आई है जब जनरेशन ऑफ फंड है ही नहीं तो आप रोजगार कैसे बढ़ाएंगे. ये सवाल करते हुए धन सिंह ने कहा इसीलिए सरकार को वक्त से पहले चेतना चाहिए और इस और ध्यान देना चाहिए.

'गुरुवार को अस्पताल का मुद्दा उठाउंगा'

उन्होंने कहा कि कल के सत्र में वो एक मुद्दा उठाने वाले हैं जो कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा हेल्थ मिनिस्टर होते हुए भिवानी में किया गया था. उन्होंने घोषणा करी थी कि महेंद्रगढ़ में 9 जिले में 45 बेड के कैंसर हॉस्पिटल बनाए जाएंगे जिस पर अब सरकार बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रही है. उन्होंने कहा कि इस विषय पर वो मुख्यमंत्री मनोहर लाल से स्वयं निवेदन करेंगे वो इस विषय को विधानसभा के पटल पर भी रखेंगे.

'हम स्कूल खोलने में रुचि रखते हैं और ये बंद करने में रुचि रखते हैं'

सरकार के 25 बच्चों से कम वाले सरकारी स्कूलों के बंद करने के निर्णय पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि आज दक्षिणी हरियाणा शिक्षा हब के तौर पर जाना जा रहा है उसी तरफ 122 स्कूल बंद करने का इस सरकार ने निर्णय लिया है जोकि निंदनीय है हम स्कूल खोलने में रुचि रखते हैं और ये बंद करने में रुचि रखते हैं.

उन्होंने कहा कि हमने सरकार से कहा कि आप ऐसा इंफ्रास्ट्रक्चर व शिक्षक दें जो प्राइवेट स्कूलों से बेहतर बच्चों को शिक्षा प्रदान करें. ताकि बच्चे प्राइवेट स्कूल की तरफ रुख छोड़ सरकारी स्कूलों में पढ़ने आने लगे. इसी को लेकर हमने इस पॉलिसी का विरोध भी दर्ज किया है.

'स्पीकर हमें बोलने का पूरा मौका नहीं दे रहे'

वहीं दान सिंह सदन में बोलने का पूरा मौका वो सुनवाई होने की सवाल पर बोलते हुए कहा कि विधानसभा स्पीकर हमें बोलने का पूरा मौका नहीं दे रहे और जो बात कही जाती हैं उसे बड़ा कैजुअली लिया जा रहा है जिन मुद्दों पर लंबे समय तक चर्चा होनी चाहिए. उनको नजरअंदाज किया जा रहा है. हम ये चाहते हैं कि सदन के अंदर जो टाइम बढ़ाया. उसमें सबको अपनी बातें व समस्याएं रखने का मौका मिलना चाहिए.

ये भी पढ़ें- दिल्ली हिंसा के पीछे पाकिस्तान और कांग्रेस जिम्मेदार: विज

चंडीगढ़: बीजेपी ने सबका साथ सबका विकास की बात कही थी बीजेपी की कथनी और करनी में फर्क है ना तो बीजेपी सबका साथ ले रही है और न ही सबका विकास कर रही है. ये बात महेंद्रगढ़ से कांग्रेस विधायक राव दान सिंह ने ईटीवी भारत के साथ की खास बातचीत के दौरान कही.

सरकार पर साधा निशाना

राव दान सिंह ने कहा कि हम दक्षिणी हरियाणा से संबंध रखते हैं. जहां पर बेसिक रिक्वायरमेंट है बिजली और पानी की इस तरफ सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है. बीजेपी व जेजेपी गठबंधन सरकार अभी तक ना तो एसवाईएल का पानी ला सकी है और ना ही महेंद्रगढ़ जिले को हांसी बुटाना लिंक नहर से जोड़ पाई है. सरकार ने 24 घंटे बिजली देने का वादा किया था उस पर भी अभी तक सरकार खरी नहीं उतरी है.

'बीजेपी ना तो सबका साथ ले रही है और न ही सबका विकास कर रही है'

'सरकार ने विकास कार्य रोके'

राव दान सिंह ने कहा कि हमारी सरकार के समय जो हमारे द्वारा कार्य शुरू किए गए थे उनको भी ये सरकार रोकने का काम कर रही है. इस समय महेंद्रगढ़ जिले में 4 लाइन का काम रोक दिया गया है. वहीं सेंट्रल यूनिवर्सिटी में मेडिकल कॉलेज का काम भी रोका गया है. वहीं हम एक रेल लाइन की मांग कर रहे थे जो कि राजस्थान के अलवर जिले से बहरोड होते हुए नारनौल व दादरी तक आनी थी और बाद में वो रेल चंडीगढ़ पहुंच रही थी उस पर भी कोई गौर फरमाया नहीं जा रहा.

'युवा हताश और निराश है'

दान सिंह ने कहा कि आज का युवा हताश और निराश है सरकार ना तो कोई नए उद्योग लगा पाई है और ना ही कोई नई एफडीआई आई है जब जनरेशन ऑफ फंड है ही नहीं तो आप रोजगार कैसे बढ़ाएंगे. ये सवाल करते हुए धन सिंह ने कहा इसीलिए सरकार को वक्त से पहले चेतना चाहिए और इस और ध्यान देना चाहिए.

'गुरुवार को अस्पताल का मुद्दा उठाउंगा'

उन्होंने कहा कि कल के सत्र में वो एक मुद्दा उठाने वाले हैं जो कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा हेल्थ मिनिस्टर होते हुए भिवानी में किया गया था. उन्होंने घोषणा करी थी कि महेंद्रगढ़ में 9 जिले में 45 बेड के कैंसर हॉस्पिटल बनाए जाएंगे जिस पर अब सरकार बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रही है. उन्होंने कहा कि इस विषय पर वो मुख्यमंत्री मनोहर लाल से स्वयं निवेदन करेंगे वो इस विषय को विधानसभा के पटल पर भी रखेंगे.

'हम स्कूल खोलने में रुचि रखते हैं और ये बंद करने में रुचि रखते हैं'

सरकार के 25 बच्चों से कम वाले सरकारी स्कूलों के बंद करने के निर्णय पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि आज दक्षिणी हरियाणा शिक्षा हब के तौर पर जाना जा रहा है उसी तरफ 122 स्कूल बंद करने का इस सरकार ने निर्णय लिया है जोकि निंदनीय है हम स्कूल खोलने में रुचि रखते हैं और ये बंद करने में रुचि रखते हैं.

उन्होंने कहा कि हमने सरकार से कहा कि आप ऐसा इंफ्रास्ट्रक्चर व शिक्षक दें जो प्राइवेट स्कूलों से बेहतर बच्चों को शिक्षा प्रदान करें. ताकि बच्चे प्राइवेट स्कूल की तरफ रुख छोड़ सरकारी स्कूलों में पढ़ने आने लगे. इसी को लेकर हमने इस पॉलिसी का विरोध भी दर्ज किया है.

'स्पीकर हमें बोलने का पूरा मौका नहीं दे रहे'

वहीं दान सिंह सदन में बोलने का पूरा मौका वो सुनवाई होने की सवाल पर बोलते हुए कहा कि विधानसभा स्पीकर हमें बोलने का पूरा मौका नहीं दे रहे और जो बात कही जाती हैं उसे बड़ा कैजुअली लिया जा रहा है जिन मुद्दों पर लंबे समय तक चर्चा होनी चाहिए. उनको नजरअंदाज किया जा रहा है. हम ये चाहते हैं कि सदन के अंदर जो टाइम बढ़ाया. उसमें सबको अपनी बातें व समस्याएं रखने का मौका मिलना चाहिए.

ये भी पढ़ें- दिल्ली हिंसा के पीछे पाकिस्तान और कांग्रेस जिम्मेदार: विज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.