चंडीगढ़: धान खरीद को लेकर कांग्रेस नेता किरण चौधरी ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. किरण चौधरी का कहना है कि प्रदेश सरकार ने धान खरीद को लेकर बड़े-बड़े दावे किए थे. लेकिन उनके सारे दावे फेल होते दिखाई दे रहे हैं. किसान ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर मंडियों के बाहर पहुंचे हुए हैं. लेकिन किसानों से धान खरीद नहीं की जा रही है. जिसको लेकर किसान मंडियों के बाहर रोष प्रदर्शन कर रहे हैं.
किरण चौधरी का कहना है कि सरकार ने प्रति एकड़ धान की उत्पादकता 33 क्विंटल की है. ऐसे में सरकार किसान के एक-एक दाने को कैसे खरीदेगी. चौधरी का कहना है कि किसानों के पास धान खरीद को लेकर 3, 5, 8 क्विंटल के मैसेज आ रहे हैं. ऐसे में सरकार किसानों की पूरी फसल कैसे खरीदेगी.
किरण चौधरी का कहना है कि अगर किसानों की अभी से ही पूरी फसल नहीं खरीदी जा रही है तो कृषि कानून के बाद किसानों का क्या हाल होगा. बता दें कि कृषि कानून को लेकर खट्टर सरकार प्रदेशभर में किसानों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही विपक्ष भी कृषि कानून को लेकर लगातार बीजेपी सरकार को घेरना का प्रयास कर रहा है.
ये भी पढ़ें: हाथरस गैंगरेप : एसआईटी का गठन, पीएम ने सीएम योगी से की बात