चंडीगढ़: पूर्व शिक्षा मंत्री और झज्जर से कांग्रेसी विधायक गीता भुक्कल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की जिसमें गीता भुक्कल ने सदन में विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश करने का सरकार पर आरोप लगाया.
गीता भुक्कल ने बताया कि कांग्रेसी विधायकों ने अपने हलके के मुद्दों को लेकर सवाल सदन में उठाए थे लेकिन सरकार उनकी आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है. गीता भुक्कल ने कहा कि सरकार ने कई मुद्दे खुद विधानसभा के बजट सत्र में पटल पर सोमवार को रखे थे लेकिन इन मुद्दों पर चर्चा से सरकार बचने की कोशिश कर रही है.
भुक्कल ने कहा कि सरकार सिर्फ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की बात करती है, सरकार को सोचना चाहिए कि लिखने से कुछ नहीं होता, सरकार महिला विधायक को ही बोलने का मौका देना नहीं चाहती.
असीम गोयल पर साधा निशाना
वहीं अंबाला सिटी से बीजेपी विधायक असीम गोयल के उस बयान पर भी गीता भुक्कल ने अपनी राय दी जिसमें असीम गोयल ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह पर आरोप लगाया था कि वो भारत माता के नारे खिलाफ है. गीता भुक्कल डॉ. मनमोहन सिंह का समर्थन करते हुए कहा कि मनमोहन सिंह न भारत माता के खिलाफ है और ना ही कांग्रेस पार्टी भारत माता की जय के नारे के खिलाफ है और बीजेपी को ऐसे सर्टिफिकेट देने की कोई जरूरत नहीं है. डॉक्टर मनमोहन सिंह एक महान शख्सियत हैं, वे दुनिया की सबसे महान अर्थशास्त्री में से एक हैं डॉक्टर मनमोहन सिंह पर ऐसी टिप्पणी नहीं करनी चाहिए.
हरियाणा की कानून व्यवस्था देखें विज- गीता
अनिल विज के दिल्ली हिंसक को लेकर दिए गए बयान पर भी गीता भुक्कल ने पलटवार किया और कहा कि विज हरियाणा की कानून व्यवस्था को लेकर क्यों नहीं कोई बात करते झज्जर से विधायक गीता भुक्कल ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में रोजाना रेप मर्डर महिलाओं के साथ छेड़छाड़ चोरी और डकैती जैसी घटनाएं घट रही हैं. अनिल विज ये बताया कि वो हरियाणा के गृह मंत्री हैं या फिर दिल्ली के गृहमंत्री जो उनको दिल्ली पर बयान देना पड़ रहा है.
उन्होंने कहा कि विज दिल्ली के मुद्दों पर तो बयान देते हैं लेकिन हरियाणा से जुड़े मुद्दों पर चुप्पी साध लेते हैं साथ ही गीता भुक्कल ने ये भी कहा कि दिल्ली पुलिस केंद्र के अधीन आती है और केंद्र में बीजेपी की सरकार है ना कि कांग्रेस की, इसलिए दिल्ली की स्थिति को काबू करने का जिम्मा बीजेपी सरकार का है.
विज पर कसा तंज
गीता भुक्कल ने विज पर तंज कसते हुए कहा कि अनिल विज सीआईडी को लेकर तो आवाज उठाते हैं लेकिन प्रदेश में बढ़ते अपराध के मामलों को लेकर कोई बयान नहीं देते ना ही विधानसभा में कोई चर्चा करते हैं, स्वास्थ्य सेवाओं पर भी वो कोई बात नहीं करते नजर आते. भुक्कल ने कहा कि गृहमंत्री को कभी कांग्रेस कभी प्रियंका गांधी नजर आती है उनको आत्ममंथन करना चाहिए. वहीं गीता भुक्कल ने स्वास्थ्य विभाग में खाली पोस्टों को लेकर भी भेज को घेरने की कोशिश की.
ये भी पढ़ें- ईटीवी भारत पर कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक, 'सरकार के पास नहीं है रोडमैप'