चंडीगढ़: एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. नगर निगम चंडीगढ़ ने अपनी गलती मानते हुए 24 हजार पेड़ों के पास रखे कंक्रीट ब्लॉक को हटवाने का फैसला लिया है.
24 हजार पेड़ों के पास रखे गए थे कंक्रीट ब्लॉक
दरअसल 1 दिन पहले यानी की 10 जुलाई को ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था कि कैसे चंडीगढ़ नगर निगम की लापरवाही का खामियाजा वहां के पेड़ों को उठाना पड़ रहा है. नगर निगम ने 24 हजार पेड़ों के आसपास कंक्रीट के ब्लॉक लगवा दिए थे. जिसकी वजह से पेड़ों की जड़ों में हवा और पानी का पहुंचना बंद हो गया. कई पेड़ तो ऐसे भी थे जो सूख गए थे और कई पेड़ सूखने के कगार पर थे.
ये भी पढ़े: चंडीगढ़: 'सिटी ब्यूटीफुल' से 'सिटी कंक्रीट' में तब्दील, सूखने की कगार पर 24 हजार पेड़
मेयर ने दिया जल्द कार्रवाई का आश्वासन
मामले पर मेयर राजेश कालिया से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वो तुरंत इस पर कार्रवाई करते हुए पेड़ों के पास से कंक्रीट के ब्लॉक हटवाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वो पता लगवाएंगे कि आखिर किसके कहने पर पेड़ों के पास कंक्रीट के ब्लॉक लगवाए गए.