चंडीगढ़: पंजाब के मशहूर सिंगर गिप्पी ग्रेवाल की नई वेब सीरीज वॉर्निंग को लेकर प्रोफेसर पंडितराव ने शिकायत दर्ज करवाई है. पंडितराव का कहना है कि गिप्पी ग्रेवाल अपनी नई वेब सीरीज वार्निंग के जरिए युवाओं में गलत संदेश फैला रहे हैं. वो युवाओं को मारपीट और नशे की तरफ धकेल रहे हैं.
'गलत कंटेंट से युवाओं पर पड़ेगा बुरा असर'
पंडितराव ने कहा कि वो जाने-माने स्टार हैं और बहुत से युवा उनकी बातों से प्रभावित होते हैं. इसलिए अगर वो कुछ गलत कंटेंट दिखाएंगे तो युवाओं पर उसका बुरा असर पड़ेगा. उनकी नई वेब सीरीज भी कुछ ऐसे ही गलत संदेश युवाओं में फैला रही है, साथ ही उनकी वेब सीरीज का एक पोस्टर भी जारी किया गया है. जो बेहद आपत्तिजनक है. जिसके ऊपर लिखे गए शब्द सरासर गलत हैं.
गिप्पी ग्रेवाल के खिलाफ की कार्रवाई की मांग
मशहूर सिंगर गिप्पी ग्रेवाल ने कहा कि मैंने अपनी शिकायत डीजीपी और आईजी साइबर सेल में दर्ज करवाई है और अपनी शिकायत में मैंने ये मांग की है कि इस वेब सीरीज को बंद किया जाए और इसके पोस्टर को भी इंटरनेट से हटा लिया जाए और इस तरह की वेब सीरीज को बनाने के लिए गिप्पी ग्रेवाल के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए. अगर इसके बावजूद गिप्पी ग्रेवाल ये कंटेंट जारी रखते हैं तो वो उनके खिलाफ पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट में भी याचिका दायर करेंगे.