चंडीगढ़: प्रशासक के सलाहकार मनोज परिदा ने चंडीगढ़ में 3 मई के बाद कर्फ्यू में क्या-क्या छूट दी जाए. इसके लिए वित्त सचिव अजोय सिन्हा के नेतृत्व में 5 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है.
कमेटी को 30 अप्रैल दोपहर तक अपनी रिपोर्ट देने को कहा है. कमेटी में नगरनिगमयुक्त, जिलाधीश, हाऊसिंग बोर्ड केसीईओ और सचिव एस्टेब्लिशमेंट सदस्य होंगे.
ये कमेटी पब्लिक ट्रांसपोर्ट शुरू करने, स्कूल, कॉलेज, हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्रीज, इंडस्ट्रीज, फैक्टरी, दुकानें खोलने, लॉकडाउन में रियायत देने, अंतरराज्यीय अवहजाहि, सरकारी प्राइवेट कार्यालय खोलने, आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई, टैक्स,रेंट फीस इत्यादि में छूट पर विचार कर अपनी रिपोर्ट देगी.
चंडीगढ़ में कोरोना की स्थिति
चंडीगढ़ में मंगलवार सुबह 5 और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसमें 53 वर्षीय महिला, 62 वर्षीय पुरुष, 27 वर्षीय महिला, 35 वर्षीय महिला और 23 वर्षीय महिला शामिल हैं. ये सभी सेक्टर 30 निवासी हैं. चंडीगढ़ में कुल संक्रमितों की संख्या 50 हो गई है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला: एक साल तक हरियाणा में नहीं होगी कोई नई भर्ती