ETV Bharat / city

ओलंपिक के पदक विजेता पहलवानों से मिलेंगे मुख्यमंत्री मनोहर लाल

author img

By

Published : Aug 18, 2021, 11:04 AM IST

Updated : Aug 18, 2021, 1:22 PM IST

मुख्यमंत्री मनोहर लाल (CM Manohar Lal) आज रोहतक और सोनीपत के दौरे पर हैं. इस दौरान सीएम मनोहर लाल टोक्यो ओलंपिक से पदक जीतकर लौटे रवि दहिया (Ravi Dahiya) और सुमित कुमार (Sumit Kumar) का स्वागत करेंगे. प्रशासन ने इस दौरे को लेकर तैयारियां भी पूरी कर ली हैं.

CM Manohar Lal will visit Rohtak-Sonipat today
आज रोहतक-सोनीपत के दौरे पर रहेंगे CM मनोहर लाल

चंडीगढ़: मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज रोहतक और सोनीपत के दौरे पर हैं. इस दौरान सीएम मनोहर लाल (CM Manohar Lal) टोक्यो ओलंपिक से पदक जीतकर लौटे रवि दहिया (Ravi Dahiya) और सुमित कुमार (Sumit Kumar) का स्वागत करेंगे. सीएम मनोहर लाल पहले नाहरी गांव में रवि दहिया के स्वागत कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. उसके बाद कुराड़ के सरकारी स्कूल में सुमित के स्वागत कार्यक्रम में पहुंचकर उसका सम्मान करेंगे. प्रशासन ने सीएम के दौरे से पहले सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.

टोक्यो ओलंपिक में पहलवान रवि दहिया (Ravi Dahiya) ने सिल्वर मेडल जीतकर देश का मान बढ़ाया है, वह टोक्यो से लौटने के बाद दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में रुके हुए हैं. रवि आज धूम धड़ाके के साथ अपने गांव नाहरी में पहुंचेंगे, जहां पर सीएम मनोहर लाल (CM Manohar Lal) उनका स्वागत करेंगे. वहीं, पुरुष हॉकी की कांस्य पदक विजेता टीम के सदस्य सुमित के गांव कुराड़ में भी अभिनंदन समारोह होगा, जिसमें सीएम शिरकत करेंगे.

सीएम के कार्यक्रम में सुरक्षा के लिए प्रशासन मुस्तैद है. किसानों के सम्मान समारोह का विरोध नहीं करने का फैसला लेने के बाद भी प्रशासन कोई कोताही नहीं बरत रहा है. यही कारण है कि एडीजीपी संदीप खिरवार, डीसी ललित सिवाच व एसपी जश्नदीप सिंह ने मंगलवार को दोनों गांवों में पहुंचकर व्यवस्था का जायजा लिया. गांव कुराड़ में कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए प्रशासनिक अमले के साथ विधायक निर्मल चौधरी भी पहुंचीं. ग्रामीणों के साथ विचार-विमर्श कर जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए.

ये भी पढ़ें- Bank Holidays: कल से 5 दिन लगातार बंद रहेंगे बैंक, आज ही निपटा लीजिए सारे काम

खास बात ये है कि रवि दहिया अपने गांव नाहरी में आठ महीने के लंबे अंतराल के बाद लौट रहे हैं. ऐसे में उनकी मां अपने लाडले के लिए खीर-हलवा व चूरमा बनाया है. उनका कहना है कि बेटे को सबसे अधिक खीर-हलवा व चूरमा पसंद है. हालांकि सभी के लिए भंडारे में देसी घी के लड्डू बन रहे हैं.

खिलाड़ियों का सम्मान करने के अलावा सीएम मनोहर लाल आज रोहतक में अपने छोटे भाई गुलशन खट्टर की अंतिम क्रिया में भी शामिल होंगे. मनोहर लाल के छोटे भाई गुलशन खट्टर का बीते शुक्रवार को निधन हो गया था. सीएम आज रोहतक में उनकी अंतिम क्रिया में भी शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के छोटे भाई का निधन

चंडीगढ़: मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज रोहतक और सोनीपत के दौरे पर हैं. इस दौरान सीएम मनोहर लाल (CM Manohar Lal) टोक्यो ओलंपिक से पदक जीतकर लौटे रवि दहिया (Ravi Dahiya) और सुमित कुमार (Sumit Kumar) का स्वागत करेंगे. सीएम मनोहर लाल पहले नाहरी गांव में रवि दहिया के स्वागत कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. उसके बाद कुराड़ के सरकारी स्कूल में सुमित के स्वागत कार्यक्रम में पहुंचकर उसका सम्मान करेंगे. प्रशासन ने सीएम के दौरे से पहले सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.

टोक्यो ओलंपिक में पहलवान रवि दहिया (Ravi Dahiya) ने सिल्वर मेडल जीतकर देश का मान बढ़ाया है, वह टोक्यो से लौटने के बाद दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में रुके हुए हैं. रवि आज धूम धड़ाके के साथ अपने गांव नाहरी में पहुंचेंगे, जहां पर सीएम मनोहर लाल (CM Manohar Lal) उनका स्वागत करेंगे. वहीं, पुरुष हॉकी की कांस्य पदक विजेता टीम के सदस्य सुमित के गांव कुराड़ में भी अभिनंदन समारोह होगा, जिसमें सीएम शिरकत करेंगे.

सीएम के कार्यक्रम में सुरक्षा के लिए प्रशासन मुस्तैद है. किसानों के सम्मान समारोह का विरोध नहीं करने का फैसला लेने के बाद भी प्रशासन कोई कोताही नहीं बरत रहा है. यही कारण है कि एडीजीपी संदीप खिरवार, डीसी ललित सिवाच व एसपी जश्नदीप सिंह ने मंगलवार को दोनों गांवों में पहुंचकर व्यवस्था का जायजा लिया. गांव कुराड़ में कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए प्रशासनिक अमले के साथ विधायक निर्मल चौधरी भी पहुंचीं. ग्रामीणों के साथ विचार-विमर्श कर जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए.

ये भी पढ़ें- Bank Holidays: कल से 5 दिन लगातार बंद रहेंगे बैंक, आज ही निपटा लीजिए सारे काम

खास बात ये है कि रवि दहिया अपने गांव नाहरी में आठ महीने के लंबे अंतराल के बाद लौट रहे हैं. ऐसे में उनकी मां अपने लाडले के लिए खीर-हलवा व चूरमा बनाया है. उनका कहना है कि बेटे को सबसे अधिक खीर-हलवा व चूरमा पसंद है. हालांकि सभी के लिए भंडारे में देसी घी के लड्डू बन रहे हैं.

खिलाड़ियों का सम्मान करने के अलावा सीएम मनोहर लाल आज रोहतक में अपने छोटे भाई गुलशन खट्टर की अंतिम क्रिया में भी शामिल होंगे. मनोहर लाल के छोटे भाई गुलशन खट्टर का बीते शुक्रवार को निधन हो गया था. सीएम आज रोहतक में उनकी अंतिम क्रिया में भी शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के छोटे भाई का निधन

Last Updated : Aug 18, 2021, 1:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.