ETV Bharat / city

सीएम योगी के पिता के निधन पर सीएम मनोहर लाल ने ट्वीट कर जताया दुख

author img

By

Published : Apr 20, 2020, 4:14 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता का आज निधन हो गया. एम्स में इलाज के दौरान सोमवार सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर आखिरी सांस ली. सीएम योगी के पिता पर शोक जताते सीएम मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट करके अपनी संवेदना प्रकट की.

cm manohar lal
cm manohar lal

चंडीगढ़: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट का आज निधन हो गया. 89 साल के आनंद सिंह बिष्ट का दिल्ली के एम्स में इलाज चल रहा था और उनकी हालत गंभीर थी. वह पिछले कई दिनों से वेंटिलेटर पर थे और उन्होंने आज सोमवार सुबह अंतिम सांस ली.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता पर शोक जताते हुए सीएम मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट कर लिखा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के पूज्य पिता जी के निधन से दुःखी हूं. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें. शोक संतप्त परिजनों के साथ मेरी संवेदना है. ॐ शांति.

  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी के पूज्य पिता जी के निधन से दुःखी हूं।

    ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें। शोक संतप्त परिजनों के साथ मेरी संवेदना है।

    ।। ॐ शांति ।।

    — Manohar Lal (@mlkhattar) April 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट को किडनी और लिवर की समस्या थी. तबीयत खराब होने पर उन्हें 13 मार्च को एम्स में भर्ती कराया गया था. यहां गेस्ट्रो विभाग के डॉक्टर विनीत आहूजा की टीम उनका इलाज कर रही थी. आज दोपहर 10 बजकर 40 मिनट पर उनका निधन हो गया.

बता दें कि आज जब सीएम योगी आदित्यनाथ को पिता के निधन की सूचना दी गई तब वह कोरोना संकट पर बनी टीम-11 की मीटिंग कर रहे थे. खबर मिलने के बाद भी मीटिंग को रोका नहीं गया है.

ये भी पढ़ेंः- लॉकडाउनः चंडीगढ़ में बदहाल प्रवासी मजदूर, सुविधाएं नहीं दे पा रहा प्रशासन !

वहीं पिता के निधन पर योगी आदित्यनाथ ने एक पत्र जारी कर कहा कि मुझे इस बात का बहुत दुख है. अंतिम क्षणों में उनके दर्शन की हार्दिक इच्छा थी, लेकिन वैश्विक महामारी के खिलाफ देश की लड़ाई में उत्तर प्रदेश की 23 करोड़ जनता के हित में आगे बढ़ने के कर्तव्यबोध के कारण मैं ऐसा न कर सका.

उन्होंने कहा कि लॉक डाउन की सफलता और कोरोना को हराने की रणनीति के कारण वो कल अंतिम संस्कार के कार्यक्रम में भी भाग नहीं ले पाएंगे. इसके साथ ही सीएम योगी ने अपनी मां और परिवारवालों से अपील की है कि वे भी लॉकडाउन का पालन करें और यह सुनिश्चित करें कि अंतिम संस्कार में कम से कम लोग शामिल हों. उत्तराखंड स्थित पैतृक गांव में मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

  • उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी के पिता आनंद सिंह बिष्ट जी के निधन का समाचार दु:खद है। भगवान् दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें। दुःख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ।

    — Bhupinder S Hooda (@BhupinderSHooda) April 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं देश और प्रदेश के नेताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता के निधन पर शोक व्यक्त किया है. हरियाणा से पूर्व सीएम हुड्डा सहित सरकार के लगभग सभी मंत्रियों और बीजेपी नेताओं ने ट्वीट करके अपनी संवेदना प्रकट की है. वहीं उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सरकार के सभी मंत्रियों, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव व अन्य विपक्षी दलों के नेताओं और भाजपा नेताओं ने सीएम योगी के पिता के निधन पर दु:ख व्यक्त किया है.

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के पिता के देहावसान पर भावभीनी श्रद्धांजलि!

    — Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें- अपना वादा भूले दुष्यंत चौटाला, उचाना की जनता को देना पड़ेगा टोल टैक्स

चंडीगढ़: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट का आज निधन हो गया. 89 साल के आनंद सिंह बिष्ट का दिल्ली के एम्स में इलाज चल रहा था और उनकी हालत गंभीर थी. वह पिछले कई दिनों से वेंटिलेटर पर थे और उन्होंने आज सोमवार सुबह अंतिम सांस ली.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता पर शोक जताते हुए सीएम मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट कर लिखा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के पूज्य पिता जी के निधन से दुःखी हूं. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें. शोक संतप्त परिजनों के साथ मेरी संवेदना है. ॐ शांति.

  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी के पूज्य पिता जी के निधन से दुःखी हूं।

    ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें। शोक संतप्त परिजनों के साथ मेरी संवेदना है।

    ।। ॐ शांति ।।

    — Manohar Lal (@mlkhattar) April 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट को किडनी और लिवर की समस्या थी. तबीयत खराब होने पर उन्हें 13 मार्च को एम्स में भर्ती कराया गया था. यहां गेस्ट्रो विभाग के डॉक्टर विनीत आहूजा की टीम उनका इलाज कर रही थी. आज दोपहर 10 बजकर 40 मिनट पर उनका निधन हो गया.

बता दें कि आज जब सीएम योगी आदित्यनाथ को पिता के निधन की सूचना दी गई तब वह कोरोना संकट पर बनी टीम-11 की मीटिंग कर रहे थे. खबर मिलने के बाद भी मीटिंग को रोका नहीं गया है.

ये भी पढ़ेंः- लॉकडाउनः चंडीगढ़ में बदहाल प्रवासी मजदूर, सुविधाएं नहीं दे पा रहा प्रशासन !

वहीं पिता के निधन पर योगी आदित्यनाथ ने एक पत्र जारी कर कहा कि मुझे इस बात का बहुत दुख है. अंतिम क्षणों में उनके दर्शन की हार्दिक इच्छा थी, लेकिन वैश्विक महामारी के खिलाफ देश की लड़ाई में उत्तर प्रदेश की 23 करोड़ जनता के हित में आगे बढ़ने के कर्तव्यबोध के कारण मैं ऐसा न कर सका.

उन्होंने कहा कि लॉक डाउन की सफलता और कोरोना को हराने की रणनीति के कारण वो कल अंतिम संस्कार के कार्यक्रम में भी भाग नहीं ले पाएंगे. इसके साथ ही सीएम योगी ने अपनी मां और परिवारवालों से अपील की है कि वे भी लॉकडाउन का पालन करें और यह सुनिश्चित करें कि अंतिम संस्कार में कम से कम लोग शामिल हों. उत्तराखंड स्थित पैतृक गांव में मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

  • उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी के पिता आनंद सिंह बिष्ट जी के निधन का समाचार दु:खद है। भगवान् दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें। दुःख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ।

    — Bhupinder S Hooda (@BhupinderSHooda) April 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं देश और प्रदेश के नेताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता के निधन पर शोक व्यक्त किया है. हरियाणा से पूर्व सीएम हुड्डा सहित सरकार के लगभग सभी मंत्रियों और बीजेपी नेताओं ने ट्वीट करके अपनी संवेदना प्रकट की है. वहीं उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सरकार के सभी मंत्रियों, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव व अन्य विपक्षी दलों के नेताओं और भाजपा नेताओं ने सीएम योगी के पिता के निधन पर दु:ख व्यक्त किया है.

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के पिता के देहावसान पर भावभीनी श्रद्धांजलि!

    — Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें- अपना वादा भूले दुष्यंत चौटाला, उचाना की जनता को देना पड़ेगा टोल टैक्स

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.