चंडीगढ़: गणेश विसर्जन के मौके पर हरियाणा के महेंद्रगढ़ और सोनीपत जिले में बड़ा हादसा हो (Accident during Ganesh idol immersion in Haryana) गया. दरअसल गणपति विसर्जन के दौरान महेंद्रगढ़ में 4 और सोनीपत जिले में 3 लोगों की डूबने के कारण मौत हो गई है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हादसे पर दुख जताया है. साथ ही मृतकों के परिजनों को मदद का भरोसा दिलाया है.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीटर पर लिखा कि गणपति विसर्जन के दौरान हुई ये असमय मौत की घटना काफी दुखद और दिल दहला देने वाली है. ऐसे मुश्किल समय में हम इन लोगों के परिवार के साथ हैं. कई लोगों को डूबने से बचा लिया गया है और अस्पताल पहुंचाया गया है. मैं उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
-
महेंद्रगढ़ और सोनीपत जिले में गणपति विसर्जन के दौरान नहर में डूबने से कई लोगों की असामयिक मृत्यु का समाचार हृदयविदारक है।
— Manohar Lal (@mlkhattar) September 9, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
इस कठिन समय में हम सभी मृतकों के परिजनों के साथ खड़े हैं।
NDRF की टीम ने कई लोगों को डूबने से बचा लिया है, मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।
">महेंद्रगढ़ और सोनीपत जिले में गणपति विसर्जन के दौरान नहर में डूबने से कई लोगों की असामयिक मृत्यु का समाचार हृदयविदारक है।
— Manohar Lal (@mlkhattar) September 9, 2022
इस कठिन समय में हम सभी मृतकों के परिजनों के साथ खड़े हैं।
NDRF की टीम ने कई लोगों को डूबने से बचा लिया है, मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।महेंद्रगढ़ और सोनीपत जिले में गणपति विसर्जन के दौरान नहर में डूबने से कई लोगों की असामयिक मृत्यु का समाचार हृदयविदारक है।
— Manohar Lal (@mlkhattar) September 9, 2022
इस कठिन समय में हम सभी मृतकों के परिजनों के साथ खड़े हैं।
NDRF की टीम ने कई लोगों को डूबने से बचा लिया है, मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।
जानकारी के मुताबिक महेंद्रगढ़ में गणेश मूर्ति विसर्जन के दौरान हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि आसनवास की बड़ी नहर में मूर्ति विसर्जित करते समय करीब 10 से 15 लोग तेज बहाव में बह ((People drowned during idol immersion) गये. यहां कुल 4 लोगों के मौत की खबर है. जबकि 5 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. कई लोगों को लापता बताया जा रहा है. भीड़ ज्यादा होने के चलते डूबने वालों की सही संख्या अभी पता नहीं चल पाई है. मरने वालों के नाम आकाश, निकुंज, टिंकू और नितिन है. ये सभी महेंद्रगढ़ के ढाणी मोहल्ला के रहने वाले हैं. अंदेशा जताया जा रहा है कि डूबने वालों में अभी भी 3-4 लोग लापता हैं.
बता दें कि महेंद्रगढ़ के अलावा सोनीपत के मीमारपुर घाट पर अपने बेटे और भतीजे के साथ मूर्ति विसर्जन के लिए गए एक शख्स की डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें-Exclusive: महेंद्रगढ़ में गणेश विसर्जन के दौरान 4 की मौत, देखिए डूबने का खौफनाक वीडियो
ये भी पढ़ें-हरियाणा में गणेश मूर्ति विसर्जन के दौरान नहर में बहे लोग, 4 की मौत, कई लापता