चंडीगढ़: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने एक चुनावी जनसभा में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर आपत्तिजनक बयान दिया है. जिसके बाद सियासी गलियारों में बवाल मच गया है. खट्टर ने अपने भाषण में सोनिया गांधी को मरी हुई चुहिया बताया है.
सीएम ने मरी हुई चुहिया से की सोनिया गांधी की तुलना
सीएम खट्टर ने संबोधन के दौरान कहा कि 'ये लोग सारे देश में घूमने लगे कि कांग्रेस के लिए एक राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल जाए. घूमते-घूमते तीन महीने बीता दिए और तीन महीने बाद भी कौन बना...सोनिया गांधी. फिर वही गांधी परिवार, यानी खोदा पहाड़ निकली चुहिया, वो भी मरी हुई.' बस सीएम खट्टर के इसी बयान के बाद बवाल मच गया. कांग्रेस इस बयान पर उग्र हो गई है और तुरंत सीएम से माफी मांगने की अपील की है.
कांग्रेस लगातार कर रही माफी की मांग
आपको बता दें कि मनोहर लाल अपनी पार्टी की महिला उम्मीदवार के पक्ष में वोट मांगने पहुंचे थे और उसी मंच से किसी दूसरी महिला पर अभद्र टिप्पणी की गई. जिसके बाद से कांग्रेस नेता उनसे लगातार माफी मांगने की बात कर रहे हैं.
-
Part 2:#BJP #RSS से #हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा महिलाओं पर दिए गए ब्यान "मरी हुई चुहिया" पर मेरा ब्यान 🙏🇮🇳.
— Alka Lamba - अलका लाम्बा🇮🇳 (@LambaAlka) October 14, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
महिलाओं के प्रति BJP नेताओं की संकीर्ण संघी सोच. @mlkhattar @BJP4India @INCIndia @narendramodi #India #Delhi #Haryana #Kashmir #Beti pic.twitter.com/HtftoBHyqA
">Part 2:#BJP #RSS से #हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा महिलाओं पर दिए गए ब्यान "मरी हुई चुहिया" पर मेरा ब्यान 🙏🇮🇳.
— Alka Lamba - अलका लाम्बा🇮🇳 (@LambaAlka) October 14, 2019
महिलाओं के प्रति BJP नेताओं की संकीर्ण संघी सोच. @mlkhattar @BJP4India @INCIndia @narendramodi #India #Delhi #Haryana #Kashmir #Beti pic.twitter.com/HtftoBHyqAPart 2:#BJP #RSS से #हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा महिलाओं पर दिए गए ब्यान "मरी हुई चुहिया" पर मेरा ब्यान 🙏🇮🇳.
— Alka Lamba - अलका लाम्बा🇮🇳 (@LambaAlka) October 14, 2019
महिलाओं के प्रति BJP नेताओं की संकीर्ण संघी सोच. @mlkhattar @BJP4India @INCIndia @narendramodi #India #Delhi #Haryana #Kashmir #Beti pic.twitter.com/HtftoBHyqA
ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री ने दुष्यंत पर कसा तंज,'गप्पू सीएम बनने के सपने देख रहा है'
दिल्ली में होगा प्रदर्शन
आपको बता दें कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के विवादित बयान की आग दिल्ली तक पहुंच चुकी है. कांग्रेस आज दिल्ली में प्रदर्शन करेगी. दिल्ली प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष शर्मिष्ठा मुखर्जी की अगुवाई में कांग्रेसी आज बीजेपी दफ्तर के बाहर मोर्चा निकाला जाएगा और सीएम खट्टर का पुतला भी फूंका जाएगा.