चंडीगढ़: मुख्य सचिव केशनी आनन्द अरोड़ा ने मंगलवार को चंडीगढ़ में प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना के संबंध में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता की.
मुख्य सचिव ने इस योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला स्तर पर अतिरिक्त जिला उपायुक्त की अध्यक्षता में कमेटियां बनाई जाएं और सभी विभाग जो इस योजना से संबंध रखते हैं, उनके नोडल अधिकारी इस कमेटी में शामिल किए जाएं.
ये भी पढ़ें- रेवाड़ी: तेल माफियाओं पर चला पुलिस का डंडा, एक दिन में की पांच जगह रेड
उन्होंने ग्रामीण विकास विभाग को भी निर्देश दिए कि गांवों में स्व-रोजगार शुरू करने वाले व्यक्तियों का डाटा भी सांझा किया जाए ताकि इस योजना का लाभ उन व्यक्तियों को मिल सके.
मुख्य सचिव ने ये भी निर्देश दिए कि इस योजना का प्रचार-प्रसार किया जाए. इसके लिए पैम्फलेट छपवाकर सामान्य सेवा केंद्रों व ग्राम सचिवालय के नोटिस बोर्ड पर लगाए जाएं. लघु, सुक्ष्म और मध्यम उद्योग की एसोसिएशन को इस योजना के मानदंड और योग्यता से अवगत करवाया जाए.