ETV Bharat / city

चंडीगढ़: लॉक डाउन तोड़ने वालों पर अब ड्रोन से नजर रख रही है पुलिस

चंडीगढ़ में लॉक डाउन को लेकर पुलिस और सख्त हो गई है. अब चंडीगढ़ में लॉक डाउन का उल्लंघर करने वालों पर ड्रोन के जरिए नजर रखी जा रही है.

drone chandigarh
drone chandigarh
author img

By

Published : Apr 22, 2020, 8:47 AM IST

चंडीगढ़: लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाल अब सावधान हो जाए क्योंकि चंडीगढ़ पुलिस ने आज से ड्रोन की मदद से लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों को ढूंढना शुरू कर दिया है. चंडीगढ़ पुलिस ने सेक्टर 15, कॉलोनी नम्बर 4 और 29 सेक्टर में चंडीगढ़ इंस्टिट्यूट ऑफ ड्रोन की मदद से लोगों पर नजर रखनी शुरू की है.

कर्फ्यू के बावजूद चंडीगढ़ में लोग इसका सही पालन नहीं कर रहे. खासकर कॉलनियों में लोग झुंड बनाकर खड़े रहते हैं. वहीं जब पुलिस के जवान पेट्रोलिंग के लिए आते हैं तो सायरन की आवाज सुनकर लोग अपने घरों में छिप जाते हैं. ऐसे लोगों पर नजर रखने के लिए ड्रॉन का सही उपयोग कर पुलिस की भाग दौड़ को कम किया गया है.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में 4 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने, कुल केस हुए 41

पुलिस अधिकारी पुलिस मुख्यालय पर बैठकर इस पर प्रभावी नजर रख सकते हैं. कंपनी के निदेशक सनी ने कोरोना की लड़ाई में अपनी सेवाएं मुफ्त दी हैं. उन्होंने बताया कि ड्रोन से शहर के सभी क्षेत्रों की सर्चिंग से पुलिस एवं प्रशासन को इस कार्य में बहुत सहायता मिली है.

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के खतरे के चलते पूरे देश में 3 मई तक लॉक डाउन को बढ़ाया गया है. देश में कोरोना के अब तक 18,985 मामले सामने आए हैं जिनमें से 3,260 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं 610 लोगों की मौत हो चुकी है. हरियाणा में 254 कोरोना मरीजों में 127 लोग ठीक हो चुके हैं और 3 लोगों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- गेहूं खरीद पर बोले दीपेंद्र हुड्डा- ये प्रयोग नहीं काम करने का समय

चंडीगढ़: लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाल अब सावधान हो जाए क्योंकि चंडीगढ़ पुलिस ने आज से ड्रोन की मदद से लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों को ढूंढना शुरू कर दिया है. चंडीगढ़ पुलिस ने सेक्टर 15, कॉलोनी नम्बर 4 और 29 सेक्टर में चंडीगढ़ इंस्टिट्यूट ऑफ ड्रोन की मदद से लोगों पर नजर रखनी शुरू की है.

कर्फ्यू के बावजूद चंडीगढ़ में लोग इसका सही पालन नहीं कर रहे. खासकर कॉलनियों में लोग झुंड बनाकर खड़े रहते हैं. वहीं जब पुलिस के जवान पेट्रोलिंग के लिए आते हैं तो सायरन की आवाज सुनकर लोग अपने घरों में छिप जाते हैं. ऐसे लोगों पर नजर रखने के लिए ड्रॉन का सही उपयोग कर पुलिस की भाग दौड़ को कम किया गया है.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में 4 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने, कुल केस हुए 41

पुलिस अधिकारी पुलिस मुख्यालय पर बैठकर इस पर प्रभावी नजर रख सकते हैं. कंपनी के निदेशक सनी ने कोरोना की लड़ाई में अपनी सेवाएं मुफ्त दी हैं. उन्होंने बताया कि ड्रोन से शहर के सभी क्षेत्रों की सर्चिंग से पुलिस एवं प्रशासन को इस कार्य में बहुत सहायता मिली है.

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के खतरे के चलते पूरे देश में 3 मई तक लॉक डाउन को बढ़ाया गया है. देश में कोरोना के अब तक 18,985 मामले सामने आए हैं जिनमें से 3,260 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं 610 लोगों की मौत हो चुकी है. हरियाणा में 254 कोरोना मरीजों में 127 लोग ठीक हो चुके हैं और 3 लोगों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- गेहूं खरीद पर बोले दीपेंद्र हुड्डा- ये प्रयोग नहीं काम करने का समय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.