ETV Bharat / city

चंडीगढ़ पीजीआई में मरीजों को ठीक करने की दर बहुत अच्छी- पीजीआई डायरेक्टर - कोरोना पर चंडीगढ़ पीजीआई

चंडीगढ़ पीजीआई में कोरोना मरीजों का इलाज हो रहा है. यहां से लगातार मरीज ठीक होकर अपने घरों को वापस जा रहे हैं. पीजीआई के डायरेक्टर प्रोफेसर जगत राम ने कहा कि देश के साथ-साथ पीजीआई की मरीजों को ठीक करने की दर बहुत अच्छी है.

curing patients in PGI is very good
पीजीआई डायरेक्टर
author img

By

Published : May 18, 2020, 7:24 PM IST

चंडीगढ़: पीजीआई चंडीगढ़ से लगातार कोरोना मरीज ठीक होकर कर जा रहे हैं. पीजीआई की इस मामले में व्यवस्था काफी बेहतर दिखाई दे रही हैं. क्योंकि जिस तेजी से यहां मरीज आ रहे थे. उससे ज्यादा तेजी से यहां से मरीज ठीक होकर जा रहे हैं. इसी को लेकर हमने खास बातचीत की पीजीआई के डायरेक्टर जगतराम से.

'चंडीगढ़ PGI में रिकवरी रेट बेहतर'

पीजीआई के डायरेक्टर प्रोफेसर जगत राम ने कहा कि देश के साथ-साथ पीजीआई की मरीजों को ठीक करने की दर बहुत अच्छी है. यहां से हर रोज मरीज ठीक होकर जा रहे हैं. उनके मुताबिक जब चिकित्सक एक भी मरीज को ठीक करते हैं तो वो उनके लिए बहुत बड़ी बात होती है. ऐसे में रोज मरीजों का ठीक होकर जाना उन सभी को खुशी देता है. उन्होंने कहा कि पीजीआई बेहतर तरीके से इस बुरे दौर से बाहर निकल रहा है.

कोरोना पर चंडीगढ़ पीजीआई के डायरेक्टर से खास बात, क्लिक कर देखें वीडियो

पीजीआई डायरेक्टर से जब पूछा गया कि क्या वे मरीजों का इलाज और उन्हें क्या उन्हें नई गाइडलाइन के हिसाब से डिस्चार्ज कर रहे हैं तो उन्होंने कहा कि वे अभी नई गाइडलाइन के मुताबिक काम नहीं कर रहे हैं. उनके मुताबिक वे इस बात का खास ध्यान रख रहे हैं कि जब तक मरीज बिल्कुल स्वस्थ नहीं होता, तब तक वो उसको घर नहीं भेजते हैं. जब वो पूरी तरह नेगेटिव हो जाता है. उसके बाद ही पीजीआई उसे डिस्चार्ज करता है. क्योंकि पीजीआई चाहता है कि कोई गरीब हो या अमीर अन्य शख्स ऐसी अवस्था में अस्पताल से बाहर ना जाए कि वो बाहर जाकर समाज को यह बीमारी फैलाए.

उन्होंने कहा कि देश की बात हो या पीजीआई की यहां मरीजों की लगातार ठीक होने की दर बहुत ही अच्छी है. जबकि विश्व कई विकसित देशों में जहां इस बीमारी ने बहुत गंभीर रूप ले लिया है और उनके मरीजों की ठीक होने की दर भारत से कम है. जो कि हमारे लिए बहुत अच्छी बात है. उन्होंने कहा कि ये एक टीम वर्क है. जिसमें पीजीआई के डॉक्टर हो या अन्य सभी स्वास्थ्य कर्मचारी सभी का बड़ा योगदान है.

सार्क देशों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं- प्रोफेसर जगत राम

सार्क देशों के साथ मिलकर काम करने को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि इस आपदा में सभी टीम वर्क के साथ आगे बढ़ रहे हैं और सभी लोग मिलकर काम कर रहे हैं. साथ ही इस बीमारी से निपटने के लिए वे शानदार तरीके से इसमें आगे बढ़ रहे हैं.

प्लाज़्मा थैरेपी से इलाज करने को लेकर पूछे गए सवाल पर पीजीआई डायरेक्टर ने कहा कि सबसे पहले 2 ठीक हुए मरीजों ने प्लाज्मा दिया था और अब 9 से 10 लोग अपना प्लाज़्मा देने को तैयार हैं. लेकिन वे इस बात का खास ध्यान रख रहे हैं कि हमें किसका प्लाज़्मा लेना है और किसको देना है इसको तय करने के बाद ही वे आगे बढ़ेंगे.

उनके मुताबिक पीजीआई इस दिशा में अच्छा काम कर रहा है. और इस थैरेपी को लेकर बेहतर दिशा में काम चल रहा है. साथ ही प्रोफेसर जगत राम ने कहा कि ये टीम वर्क है और इसके लिए पीजीआई की टीम बेहतर काम कर रही है.

ये भी पढ़ें- आतंकियों से लोहा लेते हुए हरियाणा का लाल शहीद, आज पैतृक गांव पहुंचेगा पार्थिव शरीर

चंडीगढ़: पीजीआई चंडीगढ़ से लगातार कोरोना मरीज ठीक होकर कर जा रहे हैं. पीजीआई की इस मामले में व्यवस्था काफी बेहतर दिखाई दे रही हैं. क्योंकि जिस तेजी से यहां मरीज आ रहे थे. उससे ज्यादा तेजी से यहां से मरीज ठीक होकर जा रहे हैं. इसी को लेकर हमने खास बातचीत की पीजीआई के डायरेक्टर जगतराम से.

'चंडीगढ़ PGI में रिकवरी रेट बेहतर'

पीजीआई के डायरेक्टर प्रोफेसर जगत राम ने कहा कि देश के साथ-साथ पीजीआई की मरीजों को ठीक करने की दर बहुत अच्छी है. यहां से हर रोज मरीज ठीक होकर जा रहे हैं. उनके मुताबिक जब चिकित्सक एक भी मरीज को ठीक करते हैं तो वो उनके लिए बहुत बड़ी बात होती है. ऐसे में रोज मरीजों का ठीक होकर जाना उन सभी को खुशी देता है. उन्होंने कहा कि पीजीआई बेहतर तरीके से इस बुरे दौर से बाहर निकल रहा है.

कोरोना पर चंडीगढ़ पीजीआई के डायरेक्टर से खास बात, क्लिक कर देखें वीडियो

पीजीआई डायरेक्टर से जब पूछा गया कि क्या वे मरीजों का इलाज और उन्हें क्या उन्हें नई गाइडलाइन के हिसाब से डिस्चार्ज कर रहे हैं तो उन्होंने कहा कि वे अभी नई गाइडलाइन के मुताबिक काम नहीं कर रहे हैं. उनके मुताबिक वे इस बात का खास ध्यान रख रहे हैं कि जब तक मरीज बिल्कुल स्वस्थ नहीं होता, तब तक वो उसको घर नहीं भेजते हैं. जब वो पूरी तरह नेगेटिव हो जाता है. उसके बाद ही पीजीआई उसे डिस्चार्ज करता है. क्योंकि पीजीआई चाहता है कि कोई गरीब हो या अमीर अन्य शख्स ऐसी अवस्था में अस्पताल से बाहर ना जाए कि वो बाहर जाकर समाज को यह बीमारी फैलाए.

उन्होंने कहा कि देश की बात हो या पीजीआई की यहां मरीजों की लगातार ठीक होने की दर बहुत ही अच्छी है. जबकि विश्व कई विकसित देशों में जहां इस बीमारी ने बहुत गंभीर रूप ले लिया है और उनके मरीजों की ठीक होने की दर भारत से कम है. जो कि हमारे लिए बहुत अच्छी बात है. उन्होंने कहा कि ये एक टीम वर्क है. जिसमें पीजीआई के डॉक्टर हो या अन्य सभी स्वास्थ्य कर्मचारी सभी का बड़ा योगदान है.

सार्क देशों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं- प्रोफेसर जगत राम

सार्क देशों के साथ मिलकर काम करने को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि इस आपदा में सभी टीम वर्क के साथ आगे बढ़ रहे हैं और सभी लोग मिलकर काम कर रहे हैं. साथ ही इस बीमारी से निपटने के लिए वे शानदार तरीके से इसमें आगे बढ़ रहे हैं.

प्लाज़्मा थैरेपी से इलाज करने को लेकर पूछे गए सवाल पर पीजीआई डायरेक्टर ने कहा कि सबसे पहले 2 ठीक हुए मरीजों ने प्लाज्मा दिया था और अब 9 से 10 लोग अपना प्लाज़्मा देने को तैयार हैं. लेकिन वे इस बात का खास ध्यान रख रहे हैं कि हमें किसका प्लाज़्मा लेना है और किसको देना है इसको तय करने के बाद ही वे आगे बढ़ेंगे.

उनके मुताबिक पीजीआई इस दिशा में अच्छा काम कर रहा है. और इस थैरेपी को लेकर बेहतर दिशा में काम चल रहा है. साथ ही प्रोफेसर जगत राम ने कहा कि ये टीम वर्क है और इसके लिए पीजीआई की टीम बेहतर काम कर रही है.

ये भी पढ़ें- आतंकियों से लोहा लेते हुए हरियाणा का लाल शहीद, आज पैतृक गांव पहुंचेगा पार्थिव शरीर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.