चंडीगढ़: सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ में 23 मार्च से लॉकडाउन किया गया है जो कि 31 मार्च तक जारी रहेगा. कोरोना जैसी घातक बीमारी को देखते हुए लॉकडाउन के आदेश जारी किए गए हैं.
बावजूद इसके आम लोगों की आवाजाही सामान्य नजर आ रही है. चंडीगढ़ पुलिस की तरफ से लोगों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है. इसके बाद भी सड़कों पर आवाजाही थमती नजर नहीं आ रही.
चंडीगढ़ में लॉकडाउन का असर मार्केट, फैक्ट्री और दुकानों पर नजर आ रहा है. मगर सड़कों पर लॉकडाउन के चलते प्रभाव बहुत नजर नहीं आया. 1 दिन पहले प्रधानमंत्री की अपील पर किए गए जनता कर्फ्यू के दौरान चंडीगढ़ में सभी सड़कों पर सन्नाटा पसरा था. मगर लॉकडाउन के दौरान चंडीगढ़ में सड़कों पर आम आवाजाही नजर आ रही है.
दोपहर 12 बजे तक आम आवाजाही नजर आई. लोगों को जानकारी ना होने के चलते चंडीगढ़ कि कई मार्केट्स में सुबह दुकानदारों की तरफ से दुकानें भी खोली गईं. जिसे बाद में पुलिस की तरफ से बंद करवा दिया गया. चंडीगढ़ पुलिस की तरफ से कई जगह नाकाबंदी करके लोगों को घरों में रहने के लिए समझा जा रहा है.
बावजूद इसके आवाजाही सामान्य है, जिसमें गाड़ियों और मोटरसाइकिलों पर सवार होकर लोग आम घूमते नजर आ रहे हैं. चंडीगढ़ में जनता कर्फ्यू के मुकाबले लॉकडाउन का असर सड़कों पर ना के बराबर नजर आ रहा है. क्योंकि बड़े-बड़े संस्थान और दफ्तर और शोरूम तक बंद हो जाने के बाद भी उसका बहुत बड़ा असर सड़कों पर नजर नहीं आ रहा है. लोग जरूरत की छोटी मोटी चीजें लेने के लिए सड़कों पर नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- डिप्टी CM दुष्यंत चौटाल ने अपनी एक महीने की सैलरी कोरोना पीड़ितों के लिए दान की