चंडीगढ़ः कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और चंडीगढ़ की पूर्व मेयर पूनम शर्मा बीजेपी में शामिल हो गईं. पूनम शर्मा चंडीगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी किरण खेर, चंडीगढ़ बीजेपी के अध्यक्ष संजय टंडन और चंडीगढ़ बीजेपी के प्रभारी कैप्टन अभिमन्यु की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुईं. कैप्टन अभिमन्यु ने पूनम शर्मा को बीजेपी में शामिल कराया.
पूनम ने क्यों छोड़ा कांग्रेस का हाथ ?
पूनम शर्मा के कांग्रेस को अलविदा कहने और बीजेपी में शामिल होने के पीछे पूर्व केंद्रीय मंत्री और चंडीगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार पवन बंसल से मतभेद को वजह बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि पूनम शर्मा लोकसभा चुनाव में कांग्रेस से नवजोत कौर सिद्दू को टिकट दिलवाना चाहती थीं, लेकिन कांग्रेस ने नवजोत कौर की जगह पवन बंसल को उम्मीदवार बना दिया.