चंडीगढ़: शहर में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. शनिवार को शहर में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 2000 को पार कर गया. शनिवार को चंडीगढ़ में 81 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए.
नए कोरोना मरीजों के साथ चंडीगढ़ में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2009 तक पहुंच चुकी है. जिनमें एक्टिव मरीजों की संख्या 861 है जिनका इलाज किया जा रहा है.
वहीं, राहत की बात ये है कि शनिवार को 27 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. चंडीगढ़ में ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 1118 तक पहुंच गई है. जबकि कोरोना की वजह से शहर में अभी तक 28 लोगों की मौत हो चुकी है.
चंडीगढ़ में स्वास्थ्य विभाग की ओर से अभी तक 20,530 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. जिनमें से 18419 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. 3 सैंपल्स को रिजेक्ट कर दिया गया था.
ये भी पढ़ें- स्वतंत्रता दिवस मनाते वक्त नियम भूले BJP नेता! पार्टी ऑफिस में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां