चंडीगढ़: शहर में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. मंगलवार को चंडीगढ़ में 204 नए मामले सामने आए. जिससे चंडीगढ़ में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 4550 हो चुकी है. जिसमें पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1939 है.
मंगलवार को चंडीगढ़ में 2 मरीजों की मौत भी हो गई. पहला मरीज 76 साल का व्यक्ति था. जो राम दरबार का रहने वाला था. उसे कोरोना के अलावा कई अन्य बीमारियां भी थी.
जबकि दूसरा मरीज हल्लोमाजरा का रहने वाला 24 साल का युवक था. जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौत के बाद उसका कोरोना का टेस्ट किया गया. जो पॉजिटिव पाया गया. अभी तक कोरोना की वजह से कुल 57 मरीजों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा मंगलवार को 120 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
चंडीगढ़ में ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 2551 तक पहुंच गई है. चंडीगढ़ में स्वास्थ्य विभाग की ओर से अभी तक 31268 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. जिनमें से 26440 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. 185 सैंपल्स को रिजेक्ट कर दिया गया है. जबकि 93 सैंपल्स की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.
ये भी पढ़ें- फतेहाबाद: बीजेपी जिला उपाध्यक्ष रमेश सिंगला की कोरोना से मौत