चंडीगढ़: शहर में शुक्रवार को 116 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसी के साथ यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2631 पहुंच गई. जिनमें एक्टिव मरीजों की संख्या 1170 है.
वहीं शुक्रवार को दो पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई. जिनमें से एक सेक्टर-45 का रहने वाला था. मृतक की उम्र 60 साल थी. ये मरीज डायबिटीज से भी पीड़ित था. इसके अलावा बुडैल की रहने वाली एक 66 वर्षीय महिला की भी मौत हो गई. महिला डायबिटीज और गॉलब्लैडर की बीमारी से पीड़ित थी.
शुक्रवार को 36 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई. चंडीगढ़ में ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 1426 तक पहुंच गई है. जबकि कोरोना की वजह से शहर में अभी तक 33 लोगों की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें- मारकंडा नदी में उफान से सैकड़ों घर डूबे, ईटीवी भारत के चेताने के बाद भी नहीं जागा प्रशासन
चंडीगढ़ में स्वास्थ्य विभाग की ओर से अभी तक 24064 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. जिनमें से 21280 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. 54 सैंपल्स को रिजेक्ट कर दिया गया है. जबकि 99 सैंपल्स की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.