चंडीगढ़: शहर में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. रविवार को यहां 93 नए कोरोना मरीज मिले हैं. इसके साथ ही चंडीगढ़ में कुल कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 2102 पहुंच गई. इनमें एक्टिव केस 934 हैं. जिनका इलाज किया जा रहा है.
वहीं, पीजीआई में सेक्टर-40 के रहने वाले 87 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई. जिसकी मौत हुई वो व्यक्ति हाइपरटेंशन और डाइबिटीज से भी पीड़ित था. राहत की बात ये है कि रविवार को 19 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
चंडीगढ़ में ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 1167 तक पहुंच गई है. जबकि कोरोना की वजह से शहर में अभी तक 29 लोगों की मौत हो चुकी है.
चंडीगढ़ में स्वास्थ्य विभाग की ओर से अभी तक 21,060 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. जिनमें से 18,864 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. 3 सैंपल्स को रिजेक्ट कर दिया गया था. जबकि 91 सैंपल्स की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.
ये भी पढ़ें- पलवल: सड़क पर खड़ी कैंटर को स्विफ्ट कार ने मारी टक्कर, महिला समेत तीन की मौत