चंडीगढ़: शहर में शनिवार को रिकार्ड 31 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जबकि एक महिला की मौत हो गई. चंडीगढ़ में कोरोना की वजह से अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है. चंडीगढ़ में अब तक कुल 691 कोरोना संक्रमित मामले सामने आए चुके हैं. इनमें से 194 एक्टिव मरीज हैं, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
55 साल की महिला की मौत
शनिवार को गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल (जीएमसीएच-32) में रामदरबार की 55 साल की कोरोना संक्रमित महिला की मौत हो गई. उसे 16 जुलाई को एडमिट किया गया था. 17 जुलाई की सुबह जब महिला की कोरोना रिपोर्ट आई, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. मरीज की कुछ साल पहले पेट की सर्जरी हुई थी.
5 लोगों को अस्पताल से मिली छुट्टी
पांच कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होने के बाद शनिवार को डिस्चार्ज किए गए. धन्वंतरी से खुड्डा लाहौरा के 64 साल के बुजुर्ग, पीजीआई से सेक्टर-45 की 25 युवती, सेक्टर-22 सूद धर्मशाला से सेक्टर-20 का 44 साल का पुरुष, 59 साल का पुरुष और 53 साल की महिला को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया.
ये भी पढ़ें- जींद: PTI शिक्षकों की जनसभा में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, पहुंचे हजारों लोग