ETV Bharat / city

चंडीगढ़ः 9वीं-11वीं की परीक्षाएं आज से, कोरोना पकड़ रहा रफ्तार, क्या लगेगा नाइट कर्फ्यू ? - Chandigarh Night Curfew Corona

चंडीगढ़ में आज से 9वीं और 11वीं की ऑफलाइन परीक्षाएं शुरू हो रही हैं और शहर में कोरोना भी रफ्तार पकड़ रहा है. ऐसे में प्रशासन कोई सख्त कदम उठा सकता है. और नाइट कर्फ्यू लगाया जा सकता है.

chandigarh corona update
chandigarh corona update
author img

By

Published : Mar 15, 2021, 9:34 AM IST

Updated : Mar 15, 2021, 9:46 AM IST

चंडीगढ़ः शहर में कोरोना ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है. शहर में प्रतिदिन 100 से ज्यादा नए मरीज सामने आ रहे हैं. रविवार को कोरोना संक्रमण के 120 नए केस मिले. इनमें 69 पुरुष और 51 महिलाएं शामिल हैं. इस समय 1,088 कोरोना एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है. शहर में अब तक 23,096 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. इनमें से 21,650 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं. जबकि संक्रमण के कारण अब तक 358 लोगों की मौत हो चुकी है.

पिछले 24 घंटे में 1,485 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. अब तक 2,78,390 लोगों के कोरोना सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा चुकी है. इनमें से 2,54,318 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. 976 लोगों के कोरोना सैंपल तकनीकी खामियों की वजह से खारिज किए गए. 103 लोगों के कोरोना सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. इनकी जांच रिपोर्ट सोमवार दोपहर तक आएगी.

ये भी पढ़ेंः हरियाणा में फिर तेजी से बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या, रविवार को मिले 440 पॉजिटिव केस

आज से 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं

उधर शहर के सरकारी स्कूलों में 15 मार्च से नौवीं और 11वीं कक्षा के ऑफलाइन एग्जाम शुरू हो रहे हैं, जो 31 मार्च तक चलेंगे. रोजाना एक क्लास स्कूल में आकर ऑफलाइन एग्जाम देगी. वहीं, दूसरी तरफ शहर में कोरोना ने दोबारा से रफ्तार पकड़ ली है. ऐसे में प्रशासन के स्वास्थ्य विभाग ने चंडीगढ़ के सभी सरकारी स्कूलों में कोविड-19 में टेस्टिंग करने का निर्णय लिया है. जिसका प्रपोजल स्वास्थ्य विभाग ने स्कूल एजुकेशन विभाग को भेजा है. इस पर आज निर्णय आने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ेंः हरियाणा स्वास्थ्य विभाग 15 मार्च से बड़े पैमाने पर चलाएगा कोरोना वैक्सीनेशन अभियान

लग सकता है नाइट कर्फ्यू

कोरोना वायरस की चाल धीमी नहीं हुई तो इस सप्ताह नाइट क‌र्फ्यू की मार फिर से झेलनी पड़ सकती है. बुधवार को चंडीगढ़ प्रशासक वीपी सिंह बदनौर कोविड वॉर रूम मीटिग में इस पर निर्णय लेंगे. अधिकारियों से शहर के हालात पर रिपोर्ट लेने के बाद सख्ती के आदेश होंगे.

चंडीगढ़ः शहर में कोरोना ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है. शहर में प्रतिदिन 100 से ज्यादा नए मरीज सामने आ रहे हैं. रविवार को कोरोना संक्रमण के 120 नए केस मिले. इनमें 69 पुरुष और 51 महिलाएं शामिल हैं. इस समय 1,088 कोरोना एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है. शहर में अब तक 23,096 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. इनमें से 21,650 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं. जबकि संक्रमण के कारण अब तक 358 लोगों की मौत हो चुकी है.

पिछले 24 घंटे में 1,485 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. अब तक 2,78,390 लोगों के कोरोना सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा चुकी है. इनमें से 2,54,318 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. 976 लोगों के कोरोना सैंपल तकनीकी खामियों की वजह से खारिज किए गए. 103 लोगों के कोरोना सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. इनकी जांच रिपोर्ट सोमवार दोपहर तक आएगी.

ये भी पढ़ेंः हरियाणा में फिर तेजी से बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या, रविवार को मिले 440 पॉजिटिव केस

आज से 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं

उधर शहर के सरकारी स्कूलों में 15 मार्च से नौवीं और 11वीं कक्षा के ऑफलाइन एग्जाम शुरू हो रहे हैं, जो 31 मार्च तक चलेंगे. रोजाना एक क्लास स्कूल में आकर ऑफलाइन एग्जाम देगी. वहीं, दूसरी तरफ शहर में कोरोना ने दोबारा से रफ्तार पकड़ ली है. ऐसे में प्रशासन के स्वास्थ्य विभाग ने चंडीगढ़ के सभी सरकारी स्कूलों में कोविड-19 में टेस्टिंग करने का निर्णय लिया है. जिसका प्रपोजल स्वास्थ्य विभाग ने स्कूल एजुकेशन विभाग को भेजा है. इस पर आज निर्णय आने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ेंः हरियाणा स्वास्थ्य विभाग 15 मार्च से बड़े पैमाने पर चलाएगा कोरोना वैक्सीनेशन अभियान

लग सकता है नाइट कर्फ्यू

कोरोना वायरस की चाल धीमी नहीं हुई तो इस सप्ताह नाइट क‌र्फ्यू की मार फिर से झेलनी पड़ सकती है. बुधवार को चंडीगढ़ प्रशासक वीपी सिंह बदनौर कोविड वॉर रूम मीटिग में इस पर निर्णय लेंगे. अधिकारियों से शहर के हालात पर रिपोर्ट लेने के बाद सख्ती के आदेश होंगे.

Last Updated : Mar 15, 2021, 9:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.