चंडीगढ़: सेक्टर-61 पुलिस चौकी से सटे चंडीगढ़ स्टेट कोऑपरेटिव बैंक से 8.65 लाख की लूटपाट करने वाले मोहाली निवासी हरजोत सिंह (34) को गुरुवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी ने टॉय पिस्टल से लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 8.48 लाख रुपये के अलावा टॉय पिस्टल और स्विफ्ट कार को बरामद किया है.
ये भी पढ़ें- पानीपत: अस्पताल की आंठवी मंजिल से गिरा वैल्डर, मौके पर मौत
एसएसपी कुलदीप सिंह चहल ने बताया कि सेक्टर-61 स्थित चंडीगढ़ स्टेट कोऑपरेटिव बैंक में लूटपाट की वारदात को अंजाम देने से पहले आरोपी कई दिनों से रेकी कर रहा था. बीते सोमवार को मौका देख आरोपी ने टॉय पिस्टल से वारदात को अंजाम दे डाला.
इसके बाद हरजोत ने मोहाली फेज-3 स्थित अपने घर में लूट के रुपये छिपा दिए. जिसके बाद पुलिस ने गुप्त सूचना पर उसे दबोच लिया है. पुलिस की जांच में आरोपी का पिछला कोई अपराधिक रिकॉर्ड सामने नहीं आया. आरोपी को जिला अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम: धनकोट गांव में युवक को गोली मारने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार