करनाल : जम्मू कश्मीर में उप निरीक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में कथित अनियमितताओं (SI RECRUITMENT SCAM OF JK) को लेकर सीबीआई ने मंगलवार को करनाल में छापेमारी की है. सीबीआई की यह छापेमारी करनाल के सेक्टर 9 में स्थित सेवा सदन नाम के एक घर पर की गई. यह कोठी बिजेन्द्र और हितेंद्र के नाम के दो सगे भाइयों की है. दोनों पिछले काफी समय से कोठी नं. 1694 में रह रहे है. इनके पिता सेवा सिंह हुड्डा एग्रीकल्चर विभाग में अधिकारी थे. जिनकी डेढ़ साल पहले सड़क हादसे में मौत हो चुकी है. यह मूल रूप से यूपी के रहने वाले हैं.
जम्मु कश्मीर इंस्पैक्टर भर्ती से जुड़े हो सकते है तार- करनाल के सेक्टर-9 क्षेत्र में बनी कोठी नं. 1694 में सीबीआई की टीम सुबह से छापेमारी की कार्रवाई कर रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिजेंद्र व हितेंद्र दोनों भाई सरकारी नौकरियां लगवाने का काम करते थे. जम्मू कश्मीर में हुई सब इंस्पेक्टर भर्ती में इन के तार जुड़े हो सकते हैं. जिसको लेकर सीबीआई लगातार जांच कर रही है.
जम्मू कश्मीर में सब इंसपेक्टर भर्ती परीक्षा में भारी अनिमिताओं की शिकायत मिलने पर सीबीआई की 6 सदस्यीय टीम ने कोठी नं 1694 में छापेमारी की. रेड मारते ही सीबीआई की टीम ने घर के दरवाजों को बंद कर लिया. सुबह हुई छापेमारी के दौरान परिवार के किसी भी सदस्य को न तो बाहर जाने दिया गया और ना ही बाहर से किसी को अंदर जाने की इजाजत दी गई. सीबीआई की छापेमारी इतने गुप्त तरीके से हुई कि लोकल पुलिस प्रशासन तक भनक नहीं लगी. जांच के दौरान सीबीआई की टीम द्वारा घर में लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले गए.
करनाल से जुड़े भर्ती परीक्षा के तार- सूत्रों की माने तो सब इंसपेक्टर भर्ती में कथित भ्रष्टाचार के तार करनाल से जुड़े हो सकते हैं. इसी संबंध में सबूत एकत्रित करने के लिए सीबीआई की टीम सुबह से ही छापेमारी कर रिकार्ड खंगाल रही है. सीबीआई की टीम मंगलवार सुबह 7 बजे ही छापेमारी करने पहुंच गई.छापेमारी के दौरान कौन कौन से दस्तावेज मिले इस बारे में कोई स्पष्ट जानकारी हासिल नहीं हो पाई है.
क्या है मामला: जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (Jammu and Kashmir Service Selection Board) ने 27 मार्च को पुलिस में उप-निरीक्षकों के पदों के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की थी और 4 जून को परिणाम घोषित किया गया था. जिसके बाद परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप सामने आए थे. परीक्षा में अनियमितता का आरोप लगाते हुए 33 आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी. जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने आरोपों की जांच के लिए एक जांच समिति का गठन किया. सीबीआई ने 5 अगस्त को प्राथमिकी दर्ज करने के बाद कहा कि जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (JKSSB) द्वारा जम्मू कश्मीर पुलिस के लिए उप निरीक्षकों की भर्ती को लेकर आयोजित परीक्षा में कथित रूप से अनियमितता के आरोप लगाए गये थे. बता दें कि भर्ती को रद्द किया जा चुका है.