चंडीगढ़: प्रदेशभर में लॉकडाउन के चलते गरीब अमीर सभी को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं चंडीगढ़ में लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए प्रशासन ने सीटीयू बसों की सहायता से सेक्टरों में सब्जियों और फलों की सप्लाई शुरू की थी. जिसके बाद अब कोरोना के कहर को देखते हुए 16 मई से सेक्टरों में सीटीयू बसों से सब्जियों और फलों की सप्लाई बंद करने का फैसला लिया गया है.
बताया जा रहा है कि चंडीगढ़ के जिन इलाकों में कोरोना का प्रकोप ज्यादा देखने को मिल रहा है. वहां बस की सहायता से सब्जी और फल सप्लाई नहीं की जाएगी. बता दें कि चंडीगढ़ में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. जिसके चलते चंडीगढ़ के कुछ इलाके हॉटस्पॉट बने हुए हैं. बताया जा रहा है कि प्रशासन ने इन इलाकों में बसों से सब्जी और फलों की सप्लाई बंद कर दी जाएगी.
बता दें कि बुधवार को चंडीगढ़ में चार नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इनमें से तीन मरीज बापूधाम और एक सेक्टर-33 से है. इन चार मरीजों के सामने आने के बाद चंडीगढ़ में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 190 पार कर चुकी है. वहीं लगातार बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है.
ये भी पढ़िए: आर्थिक पैकेज होगा हरियाणा के 1लाख MSMEs के लिए संजीवनी!
वहीं देश और प्रदेश कोरोना संक्रमिक मराजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 790 पार कर चुकी है. और कोरोना एक्टिव केसों की संख्या भी बढ़कर 420 पार कर चुकी है.. वहीं चंडीगढ़ में भी कोरोना ने कहर बरपाया हुआ है. जिसके चलते चंडीगढ़ के हॉटस्पॉट इलाकों में बसों से सब्जी और फलों की सप्लाई बंद कर दी जाएगी.