चंडीगढ़: क्या आम आदमी पार्टी हरियाणा में किसी बड़े चेहरे को शामिल कर रही है? हरियाणा को मेडल फैक्ट्री कहा जाता है. तो क्या AAP किसी खिलाड़ी को पार्टी में शामिल कर हरियाणा में अपनी पैठ मजबूत करना चाह रही है. ऐसे कई सवाल हैं जो इस समय हरियाणा की सियासत में उठ रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक आम आदमी पार्टी में जल्द एक मुक्केबाज शामिल होने जा रहा है. यह मुक्केबाज पहले से ही राजनीति में है.
कयास लगाए जा रहे हैं कि वह मुक्केबाज कोई और नहीं बल्कि देश को ओलंपिक मेडल दिलाने वाले बॉक्सर विजेंदर सिंह हो सकते हैं. क्योंकि जिस तरह की बातें प्रदेश की सियासत में हो रही है उससे यह साफ जाहिर है कि विजेंदर सिंह ही वह खिलाड़ी हो सकते हैं. विजेंदर सिंह पहले से कांग्रेस पार्टी में हैं. सूत्रों की मानें तो विजेंदर सिंह कांग्रेस का हाथ छोड़कर मंगलवार को आम आदमी पार्टी का दामन थाम सकते हैं. हालांकि अभी इसको लेकर कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि वे कब आम आदमी पार्टी में शामिल होंगे. लेकिन इतना सूत्र स्पष्ट कह रहे हैं कि वे जल्द कांग्रेस का हाथ छोड़कर आप की टोपी पहनने को तैयार हैं.
बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनावों से पहले विजेंदर सिंह राजनीति में आए थे. कांग्रेस पार्टी ने उन्हें साउथ दिल्ली सीट से चुनावी मैदान में उतारा था. लेकिन उन्हें इस चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था. विजेंदर सिंह ने साल 2008 के बीजिंग ओलंपिक में देश के लिए कांस्य पदक जीता था. वहीं एशियाई खेलों में उन्होंने गोल्ड मेडल जीता था.