चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव के तहत चौंकाने वाले रुझान सामने आए हैं. 75 पार का नारा देने वाली बीजेपी अब बहुमत के पास भी पहुंचती नजर नहीं आ रही है. बीजेपी को सरकार बनाने के लिए अब जेजेपी या अन्य पर निर्भर होना पड़ रहा है.
हरियाणा में नतीजों में जो रुझान अब तक सामने आए हैं. उनमें बीजेपी अपने लक्ष्य से काफी पीछे दिख रही है. बीजेपी के लिए फिके पड़े इन रुझानों के बाद बीजेपी आलाकमान ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को दिल्ली तलब किया है.
सूत्रों के मुताबिक हरियाणा के रुझानों में बीजेपी बहुमत से चंद कदम दूर है. इसी बीच जेजेपी ने कांग्रेस ने सशर्त समर्थन देने का फैसला किया है. तेजी से बदलते घटनाक्रम पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह नजर रखे हुए हैं. उन्हें आज ग्रेटर नोएडा में आईटीबीपी के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने जाना था, लेकिन ऐन वक्त पर कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है. वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को बीजेपी आलाकमान ने दिल्ली बुलाया है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा चुनाव: रुझानों में दुष्यंत चौटाला की जेजेपी के पास सत्ता की चाबी