ETV Bharat / city

दिल्ली में आज बीजेपी की अहम बैठक, हरियाणा-महाराष्ट्र चुनाव पर होगी चर्चा - haryan assembly election result

हरियाणा और महाराष्ट्र में मतदान के बाद आज बीजेपी की दिल्ली बीजेपी मुख्यालय में अहम बैठक होगी. बैठक की अध्यक्षता बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे.

bjp meeting today in delhi
author img

By

Published : Oct 22, 2019, 7:56 AM IST

चंडीगढ़: आज दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में बीजेपी की अहम बैठक होगी. बैठक की अध्यक्षता बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे. बताया जा रहा है कि बैठक हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर की जाएगी. बैठक में बीजेपी के महासचिव शमिल होंगे.

हरियाणा में 68.30 मतदान

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए मतदान हो चुका है. हरियाणा में 68.30 फीसदी वोट पड़े जो 2014 के चुनावों की तुलना में काफी कम है. फतेहाबाद जिले का मतदान प्रतिशत प्रदेशभर में पहले स्थान पर रहा. फतेहाबाद की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 76.9 प्रतिशत मतदान हुआ है, जो प्रदेश के कुल मतदान प्रतिशत से भी ज्यादा है.

शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न
हरियाणा में चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. हालांकि कुछ जगहों से छिटपुट हिंसा और भिड़ंत की खबरें सामने आती रही. हरियाणा के एडीजीपी (कानून-व्यवस्था) नवदीप सिंह विर्क ने ट्वीट किया, 'संपूर्ण स्थिति शांतिपूर्ण रही.'

  • नूंह जिले की फिरोजपुर झिरका विधानसभा के मलहाका गांव में मतदान के दौरान कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ता आपस में भिड़े. ये झड़क बीजेपी उम्मीदवार नसीम अहमद के समर्थक और कांग्रेस उम्मीदवार मामन खान के समर्थकों के बीच हुई. झड़प में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हुए.
  • जींद में जेजेपी उम्मीदवार दुष्यंत चौटाला ने डूमरखां कलां गांव के बूथ पर बोगस वोट डालने का आरोप लगाया. इसके साथ ही दुष्यंत ने ये भी आरोप लगाया कि उनपर सोहन नाम के एजेंट और कुछ अज्ञात लोगों ने उन पर हमला करने की भी कोशिश की.
  • रोहतक की गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा में मतदान के दौरान फायरिंग का मामला भी सामने आया. स्कूल में मतदान हो रहा था. जानकारी के मुताबिक आपसी रंजिश के चलते स्कूल के सामने फायरिंग हुई. फायरिंग में जसिया गांव के पवन को गोली लगने की खबर है.
  • जींद के बूथ नं-132 पर भी फर्जी वोट को लेकर हंगामा हुआ. जेजेपी समर्थकों ने फर्जी वोट डालने आए बच्चे को पकड़ा और फिर जमकर बवाल काटा. बता दें कि नाबालिग फर्जी वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंचा था. इसके अलावा गुरुग्राम, टोहाना सहित कई बूथों पर ईवीएम मशीन खराब होने की वजह से मतदान देरी से शुरू हुआ.

2014 हरियाणा विधानसभा चुनाव का मतदान प्रतिशत
बता दें कि 2014 में हरियाणा में 76.13 प्रतिशत मतदान हुआ था. जो हरियाणा के इतिहास में सबसे ज्यादा मतदान प्रतिशत था. 2014 चुनाव में बीजेपी ने 47 सीट, इनेलो ने 19 जबकि सत्तारूढ़ कांग्रेस ने 15 सीटें जीती थी. वहीं हरियाणा जनहित कांग्रेस (एचजेसी) ने दो सीट, शिरोमणि अकाली दल और बहुजन समाज पार्टी ने एक-एक सीटें जीती थी. इसके अलावा 5 निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी जीतकर विधानसभा पहुंचे थे. बता दें कि 24 अक्टूबर को नतीजों की घोषणा होगी.

ये भी पढ़ें- चौधर की जंग: क्या लोकसभा चुनाव हारने के बाद विधानसभा में अपनी सीट बचा पाएंगे हुड्डा?

चंडीगढ़: आज दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में बीजेपी की अहम बैठक होगी. बैठक की अध्यक्षता बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे. बताया जा रहा है कि बैठक हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर की जाएगी. बैठक में बीजेपी के महासचिव शमिल होंगे.

हरियाणा में 68.30 मतदान

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए मतदान हो चुका है. हरियाणा में 68.30 फीसदी वोट पड़े जो 2014 के चुनावों की तुलना में काफी कम है. फतेहाबाद जिले का मतदान प्रतिशत प्रदेशभर में पहले स्थान पर रहा. फतेहाबाद की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 76.9 प्रतिशत मतदान हुआ है, जो प्रदेश के कुल मतदान प्रतिशत से भी ज्यादा है.

शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न
हरियाणा में चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. हालांकि कुछ जगहों से छिटपुट हिंसा और भिड़ंत की खबरें सामने आती रही. हरियाणा के एडीजीपी (कानून-व्यवस्था) नवदीप सिंह विर्क ने ट्वीट किया, 'संपूर्ण स्थिति शांतिपूर्ण रही.'

  • नूंह जिले की फिरोजपुर झिरका विधानसभा के मलहाका गांव में मतदान के दौरान कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ता आपस में भिड़े. ये झड़क बीजेपी उम्मीदवार नसीम अहमद के समर्थक और कांग्रेस उम्मीदवार मामन खान के समर्थकों के बीच हुई. झड़प में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हुए.
  • जींद में जेजेपी उम्मीदवार दुष्यंत चौटाला ने डूमरखां कलां गांव के बूथ पर बोगस वोट डालने का आरोप लगाया. इसके साथ ही दुष्यंत ने ये भी आरोप लगाया कि उनपर सोहन नाम के एजेंट और कुछ अज्ञात लोगों ने उन पर हमला करने की भी कोशिश की.
  • रोहतक की गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा में मतदान के दौरान फायरिंग का मामला भी सामने आया. स्कूल में मतदान हो रहा था. जानकारी के मुताबिक आपसी रंजिश के चलते स्कूल के सामने फायरिंग हुई. फायरिंग में जसिया गांव के पवन को गोली लगने की खबर है.
  • जींद के बूथ नं-132 पर भी फर्जी वोट को लेकर हंगामा हुआ. जेजेपी समर्थकों ने फर्जी वोट डालने आए बच्चे को पकड़ा और फिर जमकर बवाल काटा. बता दें कि नाबालिग फर्जी वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंचा था. इसके अलावा गुरुग्राम, टोहाना सहित कई बूथों पर ईवीएम मशीन खराब होने की वजह से मतदान देरी से शुरू हुआ.

2014 हरियाणा विधानसभा चुनाव का मतदान प्रतिशत
बता दें कि 2014 में हरियाणा में 76.13 प्रतिशत मतदान हुआ था. जो हरियाणा के इतिहास में सबसे ज्यादा मतदान प्रतिशत था. 2014 चुनाव में बीजेपी ने 47 सीट, इनेलो ने 19 जबकि सत्तारूढ़ कांग्रेस ने 15 सीटें जीती थी. वहीं हरियाणा जनहित कांग्रेस (एचजेसी) ने दो सीट, शिरोमणि अकाली दल और बहुजन समाज पार्टी ने एक-एक सीटें जीती थी. इसके अलावा 5 निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी जीतकर विधानसभा पहुंचे थे. बता दें कि 24 अक्टूबर को नतीजों की घोषणा होगी.

ये भी पढ़ें- चौधर की जंग: क्या लोकसभा चुनाव हारने के बाद विधानसभा में अपनी सीट बचा पाएंगे हुड्डा?

Intro:Body:

dummy


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.