चंडीगढ़: बीजेपी नेता और टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट का थप्पड़ कांड राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है. जिसको लेकर हाल ही में बीजेपी नेता शाज़िया इल्मी का ट्वीट सामने आया है. शाज़िया इल्मी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि 'भाजपा की हों या किसी भी पार्टी की, सोनाली फोगाट द्वारा की गई अफसर की सरेआम पिटाई, पूरी तरह निंदनीय और शर्मनाक है! इस बेहूदी हरकत के लिए में शर्मसार हूं!.'
शुक्रवार को बीजेपी नेता सोनाली फोगाट का एक वीडियो सामने आया था. जिसमें वो मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी सुल्तान सिंह की थप्पड़ और चप्पल से पिटाई कर रही थी. जिसके बाद से लगातार सोशल मीडिया पर उनकी निंदा हो रही है. हाल ही में बीजेपी नेता शाज़िया इल्मी का भी ट्वीट सामने आया है. उन्होंने सोनाली फोगत द्वारा की गई अफसर की पिटाई को शर्मनाक और निंदनीय बताया है.
ये भी पढ़िए: मजदूर हमारी धरोहर, वापस लाने के लिए यूपी, बिहार के सीएम से बात करूंगा: दुष्यंत
बता दें कि शाज़िया इल्मी एक भारतीय राजनीतिज्ञ और सामाजिक कार्यकर्ता है. शाज़िया इल्मी आम आदमी पार्टी की सदस्य रह चुकी हैं. आम आदमी पार्टी में बतौर कार्यकर्ता रहकर लोकसभा चुनाव 2014 में गाजियाबाद से अपना नामांकन दाखिल किया था. लेकिन उन्हें यहां हार का सामना करना पडा. जिसके बाद उन्होंने 26 मई 2014 को आम आदमी पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे कर बीजेपी में शामिल हो गई थी.