चंडीगढ़: टिकट न मिलने पर बागी हुए नेताओं पर बीजेपी की अनुशासनात्मक कार्रवाई जारी है. इनमें गोकुल सेतिया और राजेन्द्र देसु जोधा के खिलाफ आज ये कार्रवाई की गई है. गोकुल सेतिया सिरसा से आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं और राजेंद्र देसू जोधा कालवाली अकाली दल के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. आपको बता दें तीन दिनों में बीजेपी ने 8 उम्मीदवारों को पार्टी से निष्कासित कर दिया.
बागियों पर की गई कार्रवाई
इससे पहले भी बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में बीजेपी का टिकट नहीं मिलने पर बागी तेवर दिखाने वाले पार्टी से पूंडरी के निर्वतमान विधायक प्रो. दिनेश कौशिक, 2014 में चुनाव लड़ने वाले रणधीर सिंह गोलन और सीवन गांव से देवेंद्र हंस को पार्टी की सदस्यता से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला की ओर से नौ अक्टूबर को पार्टी के संविधान की धारा-25 के भाग-9 के अनुसार कार्रवाई की गई है.
इन नेताओं को पार्टी से किया निष्कासित
- गोकुल सेतिया
- राजेंद्र देसू जोधा
- प्रो. दिनेश कौशिक
- रणधीर सिंह गोलन
- देवेंद्र हंस
- संजय मेहला
- धर्मपाल गोंदर
- बलराज कुंडू
- सोमवीर सांगवान
ये भी पढ़ें: अनुच्छेद 370 का विरोध या तो पाकिस्तान करता है या तो राहुल गांधी: योगी आदित्यनाथ