चंडीगढ़: प्रदेश में बरोदा उपचुनाव को लेकर राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ है. वहीं नेताओं की बयानबाजी सियासी माहौल को और गरमा रही है. जहां बिजली मंत्री रंजीत चौटाला ने पूर्व सीएम हुड्डा के कांग्रेस छोड़ने का ऐलान कर दिया है तो वहीं उनके भतीजे ने हुड्डा पर गंभीर आरोप जड़ दिए. इस सब पर पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने चौटाला चाचा-भतीजे के आरोपों पर करारा जवाब देते हुए कहा कि बासी कढ़ी में उफान पैदा हो रहा है.
बरोदा उपचुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे सभी दलों की बयानबाजी तीखी होती जा रही है. ऐसे में कैबिनेट मंत्री रंजीत सिंह और इनेलो विधायक अभय चौटाला ने भी नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर कई आरोप लगाए हैं. रंजीत सिंह ने पूर्व सीएम हुड्डा की पीएम मोदी से मुलाकात पर उनके कांग्रेस छोड़ने की बात कही थी जिस पर हुड्डा ने साफ किया कि पीएम मोदी से उनकी मुलाकात राजनीतिक नहीं बल्कि वे व्यक्तिगत तौर पर उनसे मिलने गए थे. वे कांग्रेसी हैं और कांग्रेस को मजबूत करने का काम करते रहेंगे.
वहीं अभय चौटाला द्वारा शराब घोटाले में लिप्त शराब माफिया भूपेंद्र से हुड्डा के चंदा लेने के गंभीर आरोपों पर नेता प्रतिपक्ष ने करारा जवाब देते हुए कहा कि शराब माफिया भूपेंद्र को वे नहीं जानते और हो सकता है अभय चौटाला उनके नाम से ये चंदा भूपेंद्र से लेकर आए हों. उन्हीं को पता है कि चंदे में कितनी अमाउंट थी. वहीं पूर्व सीएम हुड्डा ने अभय चौटाला पर टिप्पणी करते हुए कहा कि बासी कढ़ी में उफान आ रहा है.
ये भी पढ़ें- करनाल का वो स्वतंत्रता सेनानी जिसने अंग्रेजों की नाक में किया था दम