चंडीगढ़: हरियाणा में प्रदूषण ने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. मंगलवार को कई जगहों पर प्रदूषण खतरनाक के स्तर पर रहा हैं. प्रदूषण का मुख्य कारण इस समय किसानों द्वारा जलाई जा रही पराली बताया जा रहा है.
सरकार पराली खरीदे- हुड्डा
इस विषय पर बोलते हुए नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह ने कहा कि, 'यह (पराली जलाने का) मसला काफी लंबे समय से चल रहा है, हमने कहा है कि किसान को एमएसपी दी जाए, सरकार को किसानों से पराली की खरीद कर उसका किसी तरह से इस्तेमाल किया जाना चाहिए.'
पराली से बिजली बनाई जाए- हुड्डा
उन्होंने कहा कि, 'इस (पराली) से बिजली बनाई जा सकती है, इसका खाद बनया सकता है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यह सब सरकार की जिम्मेदारी बनती है हम सब को राजनीति से ऊपर उठकर इसका हल निकालना है इसका कोई भी राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए.'
उन्होंने कहा कि रही दिल्ली में प्रदूषण की बात तो वहां ओर भी बहुत से कारण हैं प्रदूषण के. हुड्डा ने कहा कि जो दिल्ली और एनसीआर का इलाकी गैस चैंबर बना हुआ है उसके बहुत सारे फैक्टर हैं, उन्होंने कहा कि यमुना नदी में कितना प्रदूषण है. प्रदूषण को प्राथमिकता से देखना चाहिए.
सरकार कोई विजन नहीं- हुड्डा
सरकार के विजन डॉक्यूमेंट पर बोलते हुए कहा कि सरकार का न कोई विजन है और न ही कोई उपलब्धि है.
आपको बता दें कि दिपावली के बाद से ही हरियाणा के कई जलों में प्रदूषण की बढ़ा है. प्रदूषण का कारण किसानों द्वारा जलाई जा रही पराली भी माना जा रहा है. सरकार ने पराली जलाने पर रोक लगा दी है और पराली जलाने वाले किसानों पर जुर्माना लगाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- किरण चौधरी ने सरकार के विजन पर उठाए सवाल, बोलीं- स्वार्थ के लिए बनाई गठबंधन की सरकार