न्यूयॉर्क/चंडीगढ़: दुनिया के नंबर-1 पहलवान और भारतीय रेसलिंग के पोस्टर बॉय बजरंग पूनिया जल्द ही अमेरिका के न्यूयॉर्क में आयोजित होने वाले इवेंट “ग्रेपल एट द गार्डन – बीट द स्ट्रीट्स फाइट नाइट” में जलवा बिखेरते नजर आएंगे. ये इवेंट 6 मई को न्यूयॉर्क के प्रतिष्ठित मैडिसन स्क्वायर गार्डन पर आयोजित होगा.
आपको बता दें कि बजरंग पूनिया यूएसए रेसलिंग द्वारा अमेरिका में होने वाले इस इवेंट के लिए राष्ट्रीय शासी निकाय द्वारा आमंत्रित किए जाने वाले पहले भारतीय रेसलर हैं. हाल ही में एशियाई चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले भारतीय रेसलर पूनिया का सामना 65 किलोग्राम वर्ग में दो बार के अमेरिकी राष्ट्रीय चैंपियन यियानी डिकाओमीहलिस से होगा.
जीत का दूसरा नाम बजरंग
अगर भारतीय पहलवान के बीते दिनों प्रदर्शन पर नजर डालें तो 25 वर्षीय पूनिया ने अपने पिछले नौ अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में आठ स्वर्ण पदक जीते हैं, जिसमें 2018 राष्ट्रमंडल खेल और एशियन गेम्स भी शामिल हैं. बजरंग ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "मैडिसन स्क्वायर गार्डन दुनिया के सबसे बड़े और सबसे प्रसिद्ध रेसलिंग कोर्ट में से एक है और मैं बहुत उत्साहित हूं. इस फाइट से मुझे एक बेहतर रेसलर बनने में मदद मिलेगी. मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि छोटे से गांव के एक पहलवान को यह मंच मिल सकता है." मैडिसन स्क्वायर का इतिहास देखें और अगर भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो हाल ही में बॉक्सर विकास कृष्णन ने मैडिसन स्क्वायर गार्डन में अपना पहला मुकाबला लड़ा और अमेरिकी बॉक्सर नूह किड को मात दी.