चंडीगढ़: शहर के लाल द्वारा मंदिर में कोरोना वायरस से श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए अनूठी मशीन लगाई है. इस मशीन से लोगों को बिना हाथ लगाए चरणामृत मिल सकेगा.
लगाई गई खास मशीन
चंडीगढ़ सेक्टर-40 के लाल द्वारा मंदिर में हैंड फ्री चरणामृत और प्रसाद दिया जा रहा है. यहां पर चरणामृत देने के लिए खास मशीन लगाई गई है. इस मशीन के नीचे जब लोग हाथ करते हैं तो मशीन चरणामृत गिरा देती है. इससे लोगों को बिना किसी को छुए चरणामृत मिल जाता है. इतना ही नहीं मंदिर में सैनिटाइज किए गए पैकेट में प्रसाद रखा गया है. जिन्हें श्रद्धालु खुद ही उठा लेते हैं. इसके लिए किसी पुजारी को नहीं लगाया गया है.
मंदिर के पुजारी गिरजानंद ने बताया कि मंदिर खुलने के बाद मंदिर में लोगों को प्रसाद और चरणामृत नहीं दिया जा रहा था. इससे यहां आने वाले लोग अपने पूजा-पाठ को अधूरा मान रहे थे. लोगों की भावना को देखते हुए मंदिर में ये खास मशीन लगाई गई है. जिससे चरणामृत अपने आप लोगों को मिल जाता है और इसके लिए किसी को हाथ भी नहीं लगाना पड़ता.
बता दें कि, कोरोना वायरस को देखते हुए मंदिरों में प्रसाद के बांटने पर रोक लगाई गई थी. क्योंकि प्रसाद बांटने और चरणामृत देने में पुजारी और वहां आने वाले लोगों का आपसी संपर्क बढ़ता है. इस वजह से कोरोना का खतरा भी बढ़ जाता है, लेकिन चंडीगढ़ के सेक्टर-40 के मंदिर में लगाई गई है. मशीन एक सराहनीय कदम है, जिसमें श्रद्धालुओं की भावनाओं का ध्यान भी रखा जा रहा है और कोरोना से बचाव भी किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- किसानों की मेहनत पर बारिश ने फेरा पानी, अनाज मंडी में पड़ी फसल बर्बाद