नई दिल्ली/गाजियाबाद: लॉकडाउन के बाद से सुर्खियों में रह रहीं हरियाणा कैडर की आईएएस आधिकारी रानी नागर और उनकी बहन पर उनके गाजियाबाद स्थित आवास पर हमला किया गया. इस हमले में रानी नागर की बहन घायल हुई हैं. बताया जा रहा है कि आरोपी ने ये हमला रॉड से किया. वहीं रानी नागर का आरोप है कि उनका जो हरियाणा में विवाद चल रहा है, उसके चलते ये हमला कराया गया है. पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी ने कहा कुत्ते को लेकर हुआ विवाद
आरोपी का नाम विनायक मिश्रा है और रानी नागर के पड़ोस का ही रहने वाला है. आरोपी ने बताया कि वो यहां किराए पर रह रहा है और उसका रानी नागर के परिवार से कुत्तों को लेकर विवाद चल रहा है. रानी के घर में मौजूद पालतू कुत्ते बिना वजह लोगों पर हमलावर हो जाते हैं, इसी बात को लेकर वो गुस्सा था. मामले से जुड़ा सीसीटीवी भी सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि कैसे आरोपी रात को आया और घर के बाहर खड़ी रानी नागर पर रॉड से हमला करने की कोशिश की. रानी नागर किसी तरह से बच गई, तो उसने रानी की बहन पर हमला कर दिया.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन 5.0: धार्मिक स्थल और शॉपिंग मॉल खोलने की तैयारी, शर्तों के साथ मिल सकती है छूट
रानी नागर ने बताया साज़िश
रानी नागर का कहना है कि उनके खिलाफ एक बड़ी साजिश हुई है. इसी साजिश के तहत उन पर यह जानलेवा हमला किया गया है. उनका कहना है कि हरियाणा में उनके साथ चल रहे विवाद से इस हमले का कनेक्शन है. वह कहीं भी जाती हैं उन पर इसी तरह हमला किया जाता है. इस वक्त उन्हें और उनके परिवार को काफी ज्यादा खतरा है.
सुरक्षा कारण को लेकर 4 मई को दिया था इस्तीफा
बता दें कि, आईएएस अधिकारी रानी नागर अपनी सुरक्षा को लेकर लगातार चिंतित थी और हरियाणा में एक मामले को लेकर हाई कोर्ट में भी रानी नागर ने शिकायत लगा रखी थी. बीते 4 मई को रानी नागर ने हरियाणा की मुख्य सचिव को इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट लिखकर इसकी जानकारी दी थी. हालांकि हरियाणा सरकार द्वारा रानी नागर का इस्तीफा नामंजूर कर दिया गया था.
पहले भी सुर्खियों में रही हैं रानी नागर
रानी नागर ने जून 2018 में पशुपालन विभाग में अतिरिक्त सचिव रहते हुए तत्कालीन अतिरिक्त मुख्य सचिव सुनील गुलाटी पर दुर्व्यवहार और उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. मामला सीएम खट्टर तक पहुंचा था. गुलाटी ने आरोपों को नकारते हुए सरकार को भी जवाब दे दिया था. इसके अलावा रानी नागर एक कैब ड्राइवर पर भी बदतमीजी का आरोप लगा चुकी हैं. वहीं, उन्होंने डबवाली में एसडीएम रहते हुए भी अपनी जान को खतरा बताया था और डीजीपी को शिकायत दी थी.
ये भी पढ़ें- पंचकूला: वंदे भारत मिशन के तहत अमेरिका से लौटे 5 लोग कोरोना पॉजिटिव