चंडीगढ़: इजराइल के जिमनास्ट डोल्गोपयात (Dolgopyat) ने जिम्नास्टिक में गोल्ड मेडल जीता है. लेकिन किसे पता था कि डोल्गोपयात की जीत पर अनु मलिक (Anu Malik) ट्रोल हो जाएंगे. दरअसल, डोल्गोपयात की जीत के बाद उनके देश का नेशनल एंथम बजा. इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और इसके बाद लोगों ने अनु मलिक को ट्रोल करना शुरू कर दिया.
इजरायल के नेशनल एंथम को सुनते ही लोगों को 'मेरा मुल्क मेरा देश मेरा ये चमन' (Mera Mulk Mera Desh) की याद आ गई. जिसे लेकर यूजर्स ने अनु मलिक को ट्रोल करना शुरू कर दिया और कहने लगे कि क्या उन्हें कॉपी करने के लिए दूसरे देश का एंथम सॉन्ग ही मिला. यूजर लगातार वीडियो पर कमेंट करके अनु मलिक को निशाने पर ले रहे हैं.
ये कोई पहला मौका नहीं है, जब अनु मलिक पर किसी धुन की चोरी करने का आरोप लगा है. इससे पहले भी म्यूजिक डायरेक्टर अनु मलिक पर कई गानों की धुन को कॉपी करने का आरोप लगता रहा है.
ये भी पढ़ें- Haryana Petrol Diesel Price: क्रूड ऑयल की कीमतों में तेजी, फिर भी नहीं बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम