चंडीगढ़: पीएम मोदी ने 5 तारीख को पूरे देश को रात 9 बजे देशवासियों को 9 मिनट के लिए मोमबत्ती और टॉर्च जलाने की अपील की, तो राजनीतिक गलियारों में इस अपील पर राजनीति होने लगी. पक्ष और विपक्ष में दोनों तरफ से समर्थन और असमर्थन के बयान आने लगे. इसी बीच हरियाणा के गृह मंत्री ने विवादित ट्वीट कर दिया.
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने पीएम मोदी की अपील का विरोध करने पर ट्वीट किया कि इटली के लोग ताली बजाकर व मोमबत्तियां जला कर अपने देश की एकता को प्रदर्शित कर रहे परन्तु भारत मे इटली वाली के बच्चे इसका विरोध कर रहे है. कोरोना के आपातकाल में भी कोरी राजनीति कर रहे.
-
इटली के लोग ताली बजाकर व मोमबत्तियां जला कर अपने देश की एकता को प्रदर्शित कर रहे परन्तु भारत मे इटली वाली के बच्चे इसका विरोध कर रहे । कोरोना के आपातकाल में भी कोरी राजनीति कर रहे ।
— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) April 5, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">इटली के लोग ताली बजाकर व मोमबत्तियां जला कर अपने देश की एकता को प्रदर्शित कर रहे परन्तु भारत मे इटली वाली के बच्चे इसका विरोध कर रहे । कोरोना के आपातकाल में भी कोरी राजनीति कर रहे ।
— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) April 5, 2020इटली के लोग ताली बजाकर व मोमबत्तियां जला कर अपने देश की एकता को प्रदर्शित कर रहे परन्तु भारत मे इटली वाली के बच्चे इसका विरोध कर रहे । कोरोना के आपातकाल में भी कोरी राजनीति कर रहे ।
— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) April 5, 2020
गृह मंत्री अनिल विज के इस ट्वीट के रियेक्शनंस की बाढ़ आ गई. लोगों ने जमकर समर्थन और विरोध में ट्वीट करना शुरू किया. एक ट्वीटर यूजर ने लिखा कि अब भारत सरकार को नकल करने की जरूरत भी पड़ गई.
तो वहीं लगातार विज के विरोध में रिट्वीट के बाद एक यूजर ने मीम पोस्ट कर मजाक उड़ाया.
वहीं अनिल विज के ट्वीट पर काफी सारे समर्थन में भी लोगों ने रिट्वीट किया.