चंडीगढ़: हरियाणा की राजनीति में गब्बर के नाम से मशहूर और अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने इस बार राहुल गांधी पर निशाना साधा है. अनिल विज ने राहुल गांधी को फेल आदमी करार दिया है.
'फेल आदमी को सब कुछ फेल ही नजर आता है'
विज ने राहुल गांधी के उस बयान पर जिसमें राहुल ने लॉकडाउन को फेल करार दिया था, पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि फेल आदमी को सब कुछ फेल ही नजर आता है. जितने भी विशेषज्ञ हैं उन्होंने गिन कर बताया है कि अगर लाॅकडाउन न किया जाता तो अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या बहुत ज्यादा होती और कोरोना के मरीजों की संख्या जो अभी डेढ़ लाख के करीब है वो 15 लाख के पार हो जाती.
'कांग्रेस के कारण मजदूर आज भी मजदूर'
विज ने राहुल के जरिए पूरी कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि ये किसी की बात नहीं मानते, न ही किसी विशेषज्ञ की मानते हैं, केवल आरोप लगाने के अलावा इनको कुछ नहीं आता. कांग्रेस पार्टी की सोच ही दूषित है, यही कारण है कि 72 साल की आजादी के बाद भी मजदूर आज भी मजदूर ही है. उसको रोटी के लाले हैं, उसके पैरों में चप्पल नहीं है और उसे घर-बार छोड़ कर दूसरे प्रदेशों में जाना पड़ता है.
'पीएम मोदी लोगों को आत्मनिर्भर बना रहे हैं'
गृह मंत्री ने कहा कि किसी व्यक्ति को भूख लगी है तो उसकी भूख मिटाने के दो तरीके हैं, जिसमें पहला तरीका है कि उसे दो-चार दिन की भूख मिटाने के लिए पैसे दे दो वो रोटी लेकर खा लेगा, लेकिन उसके बाद समस्या वहीं की वहीं है. दूसरा तरीका है कि उसे रोटी कमाने के काबिल बना दिया जाए. विज ने कहा कि जब भी मौका आया कांग्रेस ने हमेशा पहला तरीका ही अपनाया है, उससे आत्मनिर्भरता नहीं बढ़ी, लेकिन पीएम मोदी ने लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए दूसरा तरीका अपनाया है.
ये भी पढ़ें- विदेश से आए 83 लोगों में से 16 लोगों की रिपोर्ट आई नेगेटिव
विज ने कहा कि राहुल गांधी कहता था कि जीडीपी का 6 फीसदी गरीबों में बांटना चाहिए, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीडीपी का कुल 10 फीसदी बांटा और बीस लाख करोड़ रुपये आर्थिक पैकेज के रूप में आम जनता को दिए. इतना बड़ा राहत पैकेज जिससे सारा देश आत्मनिर्भर बन सकता है. उन्होंने नीतियां ऐसी बनाई जिससे कि इंडस्ट्री खड़ी हो, व्यापारी खड़ा हो, किसान खड़ा हो, मजदूर अपने पैरों पर खड़ा हो और खुद कमाए, खुद खाए.
महाराष्ट्र सरकार पूरी तरह विफल
गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि जिस महाराष्ट्र सरकार को पूरी तरह से विफल होने पर सरकार को भंग कर देना चाहिए था, जो बिल्कुल नकारा साबित हुई है उस सरकार को ये बधाई दे रहे हैं. हिंदुस्तान में जितने कुल केस हुए हैं उसका एक तिहाई अकेले महाराष्ट्र में हुए हैं. इसका मतलब ये है कि ये लोग चाहते थे कि सारा देश ऐसा ही हो जाए. कोरोना से जो देश बचा है वो लाॅकडाउन और नरेंद्र मोदी की नीतियों के कारण बचा है, भाजपा की नीतियों से बचा है जिसको ये फेल कह रहे हैं.
मास्क ना पहनने, सार्वजनिक स्थानों पर थूकने वालो पर लगेगा जुर्माना
विज ने कहा हरियाणा में जल्द ही मास्क ना पहनने, सार्वजनिक स्थानों पर थूकने और सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन ना करने वाले लोगों पर जुर्माना लगाए जाने का प्रावधान किया जाएगा. इस संबंध में कानून बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं और इस मामले में सरकार नोटिफिकेशन जारी कर देगी. कोरोना ये बचाव के लिए ये कानून बनाने बेहद जरूरी हैं.
पंजाब पर साधा निशाना
अनिल विज ने पंजाब पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वैसे तो पंजाब अपने भाईचारे के लिए मशहूर रहा है, लेकिन ये दुर्भाग्य की बात है कि पंजाब के सियासतदानों ने हरियाणा के साथ हमेशा गलत व्यवहार ही किया है. विज ने कहा कि पंजाब को हरियाणा का हिस्सा देना चाहिए. एग्रीमेंट के अनुसार हमें हमारा अधिकार दिया गया है, सब कुछ पंजाब दबा कर बैठ जाएगा यह ठीक नहीं है.
ये भी पढ़ें- धान पर सियासी जंग, किसान बोले- सरकार के साथ लठ उठाकर भी लड़ना पड़े तो हम लड़ेंगे