चंडीगढ़/ नयी दिल्ली: हरियाणा पुलिस के अफसरों के तबादलों को लेकर सरकार में गृह मंत्री अनिल विज और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के बीच जारी तनातनी पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अनिल जैन का बयान सामने आया है.
कोई विवाद नहीं है- जैन
अनिल जैन ने कहा है कि मेरी सीएम मनोहर लाल खट्टर और गृह मंत्री अनिल विज के बात हुई है. उन्होंने कहा कि ये मामला ज्यादा ओवरप्ले को रहा है. कोई विवाद नहीं है.
अनिल जैन ने कहा कि मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में सरकार है, वही सरकार के सर्वेसर्वा हैं. गृहमंत्री भी अपना काम कर रहे हैं. दोनों के बीज कोई कंफ्यूजन नहीं है. हालांकि उन्होंने कहा कि मिस कम्युनिकेशन रहा होगा, उससे ये भ्रांति निकली है. उन्होंने जोर देकर कहा कि कोई विवाद नहीं है, मेरी दोनों से बात हो गई है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सरकार के मुखिया हैं.
क्या है मामला?
आपको बता दें कि हरियाणा में 9 आईपीएस अफसरों के तबादलों पर मुख्यमंत्री कार्यालय और गृह विभाग के बीच तनातनी हो गई है. अनिल विज की मर्जी के बगैर हुए इन तबादलों को लेकर विज ने सीएम को पत्र लिख कर पूछा है कि ऐसा क्यों किया गया. गृहमंत्री अनिल विज पुलिस अधिकारियों के तबादले की सूची पर सहमत नहीं थे. विवाद बढ़ता देख अब केंद्रीय नेतृत्व बचाव में आया है. वहीं विपक्षी इस विवाद को लेकर सरकार पर कटाक्ष कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने मांगी दुर्गा शक्ति पुलिस से मदद, 27 मिनट देरी से पहुंची टीम