ETV Bharat / city

कोरोना को लेकर गृह मंत्री शाह ने दिल्ली, हरियाणा और यूपी के मुख्यमंत्रियों के साथ की बैठक - उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला बयान कोरोना

गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर हरियाणा समेत 3 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ गुरुवार को बैठक की.

amit shah meeting with cm
amit shah meeting with cm
author img

By

Published : Jul 2, 2020, 10:25 PM IST

चंडीगढ़: एनसीआर में संक्रमण को रोकने के लिए गुरुवार को गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की. इस बैठक में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे. इस दौरान सभी राज्यों ने अपनी स्टेट्स में कोरोना वायरस नियंत्रण के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी दी.

गृह मंत्री के साथ तीन राज्यों की बैठक

चंडीगढ़ में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल हुए. बैठक के बाद हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि दिल्ली एनसीआर के सभी जिलों की जनसंख्या करीबन चार करोड़ है. ऐसे में यहां पर कोरोना नियंत्रण में तेजी आनी चाहिए इसको लेकर 3 राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने केंद्रीय गृह मंत्री के समक्ष अपनी बात रखी.

कई मुद्दों को लेकर हुई बातचीत

बैठक के दौरान सभी राज्यों ने अपने-अपने इलाकों में कोरोना नियंत्रण में तेजी लाने के साथ अधिकारियों और नागरिकों को एक साथ मिलकर काम करने की बात कही. बैठक में खासतौर पर ऑक्सीमीटर को लेकर भी चर्चा हुई. उत्तर प्रदेश में तीन ऐसे असिमटॉमेटिक कोरोना वायरस के मरीज मामले सामने आए है जिनमें पीड़ितों की 24 घंटे में ही ऑक्सीजन खत्म हो जाने के कारण मौत हो गई है. इस पर भी हरियाणा सरकार नजर बनाए हुए हैं और उत्तर प्रदेश सरकार से इस मामले में जानकारी लेकर आगे बढ़ेगी. बैठक में आईसीएमआर और सेंट्रल हेल्थ मिनिस्ट्री भी मौजूद रही. इस बैठक में कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने और आईसीयू की संख्या बढ़ाने को लेकर बातचीत की गई.

बैठक के बाद हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने दी जानकारी.

हरियाणा में बनाए जाएंगे प्लाज्मा बैंक

उप मुख्यमंत्री ने बताया कि दिल्ली ने अपने राज्य में कई जगह प्लाज्मा बैंक बनाने की घोषणा की है. वहीं हरियाणा में भी जरूरत पड़ने पर प्लाज्मा बैंक बनाए जाएंगे. हरियाणा के 5 जिले, जिनमें गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक, झज्जर और सोनीपत शामिल हैं, यहां पर केंद्र के दिशा निर्देशों के अनुसार स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने की कोशिश की जा रही है. अब तक हरियाणा सरकार करीब 90 फीसदी तक इसमें कामयाब भी हुई है. हरियाणा के दो ऐसे जिले हैं जहां पर 10 फीसदी पॉजिटिव कोरोना दर है. इन जिलों में जल्दी नियंत्रण के लिए सरकार कोरोना टेस्टिंग बढ़ाएगी और केंद्र के साथ मिलकर काम करेगी.

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि पिछले 3 दिनों से हरियाणा में कोरोना के मामलों में कमी आई है, जो एक अच्छी बात है. स्वास्थ्य विभाग के प्रयास सही साबित हो रहे हैं. हरियाणा का स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन मिलकर जो काम कर रही है उससे कोरोना में कमी दिख रही है. वहीं पंचायत चुनाव के सवाल पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सामान्य कार्य चल रहे हैं. कुछ बदलाव और विकास के कार्य करने हैं उस पर हम कदम उठा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- कोरोना अपडेट: हरियाणा में गुरुवार को मिले 568 नए मरीज, 11 लोगों की हुई मौत

बता दें कि, लॉकडाउन में मिली छूट के बाद से हरियाणा में कोरोना केसों का आंकड़ा ज्यादा बढ़ा है. गुरुवार को भी हरियाणा से 568 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. इनमें सबसे ज्यादा 131 मामले सोनीपत जिले से सामने आए हैं. इन मरीजों के मिलने के बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 15,509 हो गया है. प्रदेश में गुरुवार तक 251 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. वहीं राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 92 हजार को पार कर चुका है और उत्तर प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 24 हजार हो गई है.

चंडीगढ़: एनसीआर में संक्रमण को रोकने के लिए गुरुवार को गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की. इस बैठक में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे. इस दौरान सभी राज्यों ने अपनी स्टेट्स में कोरोना वायरस नियंत्रण के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी दी.

गृह मंत्री के साथ तीन राज्यों की बैठक

चंडीगढ़ में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल हुए. बैठक के बाद हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि दिल्ली एनसीआर के सभी जिलों की जनसंख्या करीबन चार करोड़ है. ऐसे में यहां पर कोरोना नियंत्रण में तेजी आनी चाहिए इसको लेकर 3 राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने केंद्रीय गृह मंत्री के समक्ष अपनी बात रखी.

कई मुद्दों को लेकर हुई बातचीत

बैठक के दौरान सभी राज्यों ने अपने-अपने इलाकों में कोरोना नियंत्रण में तेजी लाने के साथ अधिकारियों और नागरिकों को एक साथ मिलकर काम करने की बात कही. बैठक में खासतौर पर ऑक्सीमीटर को लेकर भी चर्चा हुई. उत्तर प्रदेश में तीन ऐसे असिमटॉमेटिक कोरोना वायरस के मरीज मामले सामने आए है जिनमें पीड़ितों की 24 घंटे में ही ऑक्सीजन खत्म हो जाने के कारण मौत हो गई है. इस पर भी हरियाणा सरकार नजर बनाए हुए हैं और उत्तर प्रदेश सरकार से इस मामले में जानकारी लेकर आगे बढ़ेगी. बैठक में आईसीएमआर और सेंट्रल हेल्थ मिनिस्ट्री भी मौजूद रही. इस बैठक में कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने और आईसीयू की संख्या बढ़ाने को लेकर बातचीत की गई.

बैठक के बाद हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने दी जानकारी.

हरियाणा में बनाए जाएंगे प्लाज्मा बैंक

उप मुख्यमंत्री ने बताया कि दिल्ली ने अपने राज्य में कई जगह प्लाज्मा बैंक बनाने की घोषणा की है. वहीं हरियाणा में भी जरूरत पड़ने पर प्लाज्मा बैंक बनाए जाएंगे. हरियाणा के 5 जिले, जिनमें गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक, झज्जर और सोनीपत शामिल हैं, यहां पर केंद्र के दिशा निर्देशों के अनुसार स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने की कोशिश की जा रही है. अब तक हरियाणा सरकार करीब 90 फीसदी तक इसमें कामयाब भी हुई है. हरियाणा के दो ऐसे जिले हैं जहां पर 10 फीसदी पॉजिटिव कोरोना दर है. इन जिलों में जल्दी नियंत्रण के लिए सरकार कोरोना टेस्टिंग बढ़ाएगी और केंद्र के साथ मिलकर काम करेगी.

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि पिछले 3 दिनों से हरियाणा में कोरोना के मामलों में कमी आई है, जो एक अच्छी बात है. स्वास्थ्य विभाग के प्रयास सही साबित हो रहे हैं. हरियाणा का स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन मिलकर जो काम कर रही है उससे कोरोना में कमी दिख रही है. वहीं पंचायत चुनाव के सवाल पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सामान्य कार्य चल रहे हैं. कुछ बदलाव और विकास के कार्य करने हैं उस पर हम कदम उठा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- कोरोना अपडेट: हरियाणा में गुरुवार को मिले 568 नए मरीज, 11 लोगों की हुई मौत

बता दें कि, लॉकडाउन में मिली छूट के बाद से हरियाणा में कोरोना केसों का आंकड़ा ज्यादा बढ़ा है. गुरुवार को भी हरियाणा से 568 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. इनमें सबसे ज्यादा 131 मामले सोनीपत जिले से सामने आए हैं. इन मरीजों के मिलने के बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 15,509 हो गया है. प्रदेश में गुरुवार तक 251 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. वहीं राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 92 हजार को पार कर चुका है और उत्तर प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 24 हजार हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.